Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 नवंबर यानी बाल दिवस के दिन राजधानी रायपुर समेत दुर्ग जिले के दौरे पर हैं, यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने की खबर है. मुख्यमंत्री रायपुर निवास आयोजित कार्यक्रम में "नेहरू का भारत डॉट कॉम" वेबसाइट का शुभारंभ भी शामिल है. इसके बाद वे दुर्ग दौरे पर रहेंगे जहां ओलंपिक खेल महोत्सव सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 नवंबर को राजधानी रायपुर सहित दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में "नेहरू का भारत डॉट कॉम" वेबसाइट का शुभारंभ भी शामिल है.


Chhattisgarh Politics: शराबबंदी पर दिए बयान को लेकर कवासी लखमा को बीजेपी ने घेरा, बस्तर में आंदोलन की तैयारी


बाल दिवस कार्यक्रम 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अग्रसेन धाम पहुंचेंगे जहां एनएसयूआई द्वारा उदय शिविर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साइंस कॉलेज के दीनदयाल सभागार में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. 


दुर्ग में भिलाई ओलंपिक खेल महोत्सव में शामिल होंगे


फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के लिए रवाना होंगे और अपने भिलाई 3 निवास में रुकेंगे. शाम को भिलाई के राधिका नगर पहुंचेंगे जहां राजीव भवन के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद खुर्सीपार स्टेडियम पहुंचेंगे और भिलाई ओलंपिक खेल महोत्सव में शामिल होंगे.