Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज से प्रदेश की 90 विधानसभा में भेंट मुलाकात के लिए निकल चुके हैं. जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री ने उत्तरी छत्तीसगढ़ के अंतिम जिले बलरामपुर (Balrampur) से की है. पहले दिन मुख्यमंत्री ने जिले के कुसमी, शंकरगढ का दौरा किया. इस दौरान सीएम बघेल अलग-अलग रूप में नजर आए. एक महिला की शिकायत पर नगर पंचायत के सीएमओ (CMO) सस्पेंड कर दिया तो दूसरे ही पहल वो एक बच्ची को गोद में लेकर खेलते नजर आए.
ऑपरेशन में शासन ने की मदद
बलरामपुर के सामरी विधानसभा के कुसमी पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे थे. तो उन्हें वहीं एक छोटी बच्ची के दिल के ऑपरेशन की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी. फिर क्या था. मुख्यमंत्री ने प्रिया यादव नाम की उस छोटी बच्ची को अपने पास बुलाया और उसे गोद में ले लिया. जिसके बाद वो बच्ची के साथ कई मिनट तक खेलते खेलते उसके परिजनों से उसके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे. बच्ची की मां से जब सीएम ने बच्ची के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि, दिल के ऑपरेशन के बाद बच्ची का स्वास्थ्य अच्छा हो गया है. साथ ही प्रिया की मां ने मुख्यमंत्री को ये जानकारी दी कि शासन के सहयोग से बच्ची का ऑपरेशन हो सका है. इसके लिए मां ने सीएम का आभार भी जताया.
सीएम ने बच्ची को गोद में उठाया
कुसमी के लिए सीएम बघेल ने कई घोषणाएं भी की हैं. आत्मानंद स्कूल में बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात भी की. साथ ही बिजली सड़क जैसी मूलभूत समस्या को जल्द सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए. लेकिन, बचपन से ही दिल की बीमारी से ग्रसित मासूम को जब सीएम ने गोद में उठाया तो बच्ची और सीएम देर तक एक दूसरे को निहारते रहे. सीएम के इस रूप की लोगों ने प्रशंसा भी की.
ये भी पढ़ें: