Chhattisgarh: 'कर्मचारियों के पेंशन के रुपये डूबने का खतरा', Adani ग्रुप के शेयर गिरने पर CM भूपेश बघेल का BJP पर आरोप
Adani Group: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शेयर मार्केट गिर गया तब भी एलआईसी ने रुपये दिए. साथ ही उनका शेयर खरीदा तो समझ लीजिए कि कर्मचारियों के बुढ़ापे का जो सहारा था वह कहीं छिन तो नहीं जाएगा.
Chhattisgarh News: हिडनबर्ग रिसर्च संस्था की रिपोर्ट के बाद भारत की बड़ी कंपनी अडानी समूह (Adani Group) का शेयर लगातार गिरते जा रहा है. इसके बाद देश में कांग्रेस (Congress) बीजेपी (BJP) सरकार पर इस मामले में जांच की मांग कर रही है. ऐसे में देश की राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी इस मामले में बड़ी आशंका जताई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के पेंशन स्कीम का 17 हजार करोड़ रुपये भी डूब सकता है.
दरअसल, सीएम बघेल ने गुरुवार को रायपुर हेलीपैड पर मीडिया को बतााय कि पहले हम लोग बीजेपी के खिलाफ बोलते थे तो हिंदू विरोधी हो जाते थे. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के खिलाफ बोलते थे तो राष्ट्रद्रोही बता दिया जाता है. अभी जो बयान आया है, उसमें कहा जा रहा है कि यह भारत विरोधी है तो भारत कौन है? अडानी है? क्योंकि कहा जा रहा है कि जो रिपोर्ट आई है वह भारत पर हमला है, अडानी पर हमला नहीं है. मुझे यह शंका है कि जिस एनपीएस का 17 हजार करोड़ रुपये हम लोग मांग रहे थे वह केंद्र ने नहीं दिया. यूटीआई, एसबीआई और एलआईसी इसी में से सब पैसा अडानी की कंपनी में गया है.
शेयर गिरने ने बाद भी अदानी को रुपया दिया गया
सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा कि शेयर मार्केट गिर गया तब भी एलआईसी ने पैसा दिया है. उनका शेयर खरीदा, पैसा दिया है तो समझ लीजिए कि कर्मचारियों के बुढ़ापे का जो सहारा था वह कहीं छिन तो नहीं जाएगा. यह भारत सरकार को बताना चाहिए कि कर्मचारियों के एनपीएस का जो रुपया जो उनको रिटायरमेंट के बाद मिलने वाला था वह डूब तो नहीं जाएगा. शंका यह है और भारत सरकार को इसका खुलासा करना चाहिए. हमने जब एनपीएस का पैसा मांगा था तो वे नहीं दिए थे, यह बड़ी चिंता है. एक रिपोर्ट से अडानी ग्रुप बिल्कुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया. वैसे भी जब कोई चोटी से लुढ़कता है तो बहुत तेजी से नीचे गिरता है. इस एक सप्ताह ही क्या से क्या हो गया. उसके बाद भी एसबीआई का पैसा, एलआईसी का पैसा उसमें डाला जा रहा है, यह बड़ी चिंता की बात है.
पीएम आवास योजना पर सीएम भूपेश का पलटवार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर भी हमला बोला है. उन्होंने पीएम आवास योजना पर शुरू हुई सियासत पर कहा कि गरीबों के आवास के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सरकार ने पिछले बजट में 800 करोड़ का प्रावधान किया था. इस बजट में भी व्यवस्था किया जाएगा. रमन सिंह को आड़े हाथ लेते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह के राज में सबसे अधिक गरीबी छत्तीसगढ़ में थी. 40 प्रतिशत से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे थे. 18 प्रतिशत लोग के पास पक्के मकान नहीं थे. 40 प्रतिशत से अधिक बच्चे कुपोषित थे, एनिमिया 47 प्रतिशत से अधिक रहा यह इनकी उपलब्धि है.