CM Bhupesh Baghel On Delhi Pollution: खरीफ की फसल के बाद उत्तर भारत में प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. प्रदूषण की वजह से स्कूल बंद करने की स्थिति बन गई है. इसके लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. खेत के पराली जलाने से हवा जहरीली होने का दावा किया जा रहा है लेकिन इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अलग ही बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पराली जलाने से 14 फीसदी प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है जबकि 86 फीसदी प्रदूषण दूसरे कारणों से बढ़ रहे हैं. उन्होंने इसके लिए केंद्र और दिल्ली के आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है.
वायु प्रदूषण पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश दौरे से सोमवार रात वापस लौट आए हैं. उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर कहा कि पंजाब के किसान जो पराली जला रहे हैं उसको दोषी ठहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी-हरियाणा के जो किसान पराली जा रहे हैं, उसको दोषी ठहरा रहे हैं. सीएम ने कहा कि यही एक कारण नहीं है जिसके कारण प्रदूषण हो रहा है. प्रदूषण के बहुत सारे कारण जिसमें औद्योगिक प्रदूषण है. सभी दिशा में काम करने की आवश्यकता है.
सीएम ने तंज कसा
सीएम ने आगे सवाल पूछते हुए कहा कि उद्योग प्रदूषण फैला रहा है उस पर दिल्ली सरकार क्या कर रही है? पराली जलाने से 14 फीसदी प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है. 86 फीसदी प्रदूषण दूसरे कारणों से बढ़ रहा है. सीएम ने कहा कि जो 86 फीसदी प्रदूषण बढ़ रहा है उस पर राज्य और केंद्र सरकार क्या कुछ कर रहें है, महत्वपूर्ण विषय यह है. उन्होंने तंज कसा कि मूछ मुड़ने से लाश हल्का नहीं होगा. प्रदूषण के जो अन्य कारण हैं, उस पर कार्रवाई करनी होगी.
सीएम ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पूछा सवाल
इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी सवाल पूछा है. उन्होंने बीजेपी द्वारा आयोजित हुंकार रैली पर कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता ही शराबबंदी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि शराब के साथ-साथ जो अन्य सूखा नशा है जिस की सप्लाई मुंद्रा पोर्ट से हो रहा है, हजारों करोड़ रुपए का कार्रवाई करवाएंगे क्या? उन्होंने कहा कि इस स्मृति ईरानी पर क्या कार्रवाई किया जा रहा है बताना चाहिए साथ ही कहा कि उनके सारे मंत्री तो आ रहे हैं उनका भी स्वागत है.