Chhattisgarh: '90 दिन हो गए, लेकिन अभी भी मणिपुर जल रहा है', सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
CM Bhupesh Baghel On Manipur Violence: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि मामले के 90 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी मणिपुर जल रहा है, लेकिन डबल इंजन सरकार इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रविवार (30 जुलाई) को मीडिया कर्मी से बात चीत के दौरान केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में स्थिति भयावह है. वहां गए हुए लोगों से अभी तक उनकी बात नहीं हो पाई है,वो वापस आयेंगे तो संसद में भी बात होगी.
मणिपुर में गए हुए I.N.D.I.A के प्रतिनिधिमंडल पर बीजेपी ने जो आलोचना की है उस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि अगर वे एक समिति बनाते हैं और इसे छत्तीसगढ़ भेजते हैं, तो यह ठीक है. लेकिन अगर I.N.D.I.A. मणिपुर जाती है, तो यह सिर्फ दिखावे के लिए है?, आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी को मणिपुर की स्थिति ठीक कर लेनी चाहिए.
#WATCH | On the visit of the I.N.D.I.A. delegation to Manipur and BJP's criticism for it, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "...If they form a committee and send it to Chhattisgarh, it is alright. But if I.N.D.I.A. goes to Manipur, it is just for show? They should restore the… pic.twitter.com/B7P2UEt9ME
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 30, 2023
'लेकिन अभी भी मणिपुर जल रहा है'
सीएम बघेल कहा है कि मामले के 90 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी मणिपुर जल रहा है, लेकिन डबल इंजन सरकार इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है. वे बहाने ढूंढ रहे हैं. भले ही यह चीन हो, उन्हें केंद्र सरकार को इसे रोकना चाहिए.यह केंद्र सरकार की विफलता को दर्शाता है. अगर चीन ये चीजें कर रहा है, तो यह भारत सरकार की विफलता है.
मणिपुर मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध
मणिपुर मामले में पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है. वहीं माना जा रहा है कि 31 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव की तारीख की घोषणा हो सकती है. विपक्ष जहां पीएम मोदी से बयान की मांग कर रहा है तो सत्ता पक्ष का कहना है कि वह तो चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष ही इससे भाग रहा है. मणिपुर में मई से ही हिंसा जारी है. इस मुद्दे से सदन में गतिरोध तब बढ़ा जब महिलाओं के साथ यौन हिंसा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वहीं, पीएम मोदी ने संसद के मानसून सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए इस घटना पर दुख जाहिर किया था.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पांच पुलिस रेंजों में बदलाव, CM भूपेश बघेल के निर्देश के बाद लिया गया फैसला