CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Raman Singh) ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को एक पत्र लिखा है. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट के जन सुविधाओं में विस्तार के लिए सुझाव दिए हैं. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के पत्र का भी जिक्र किया है. इसके अलावा रमन सिंह ने पत्र लिखकर राज्य सरकार पर केंद्र सरकार की मांग की पूर्ति नहीं करने का आरोप लगाया है. इसके जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने करारा पलटवार किया है.


कितना होना था आवंटन
दरअसल, रमन सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि रायपुर एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 464.36 एकड़ जमीन मांगी गई थी. लेकिन इसके बजाय राज्य सरकार ने 440.21 एकड़ जमीन दिया है. बचे 24.16 एकड़ जमीन का अबतक आवंटित नहीं किया गया है. इस कारण 2018 में रनवे निर्मित होने के बावजूद संचालन नहीं हो रहा. अबतक बाउंड्री भी नहीं बनाई गई है.





बिलासपुर एयरपोर्ट का क्या है मामला
रायगढ़ जिले में एयरपोर्ट के लिए 23 एकड़ जमीन के अतिरिक्त 569 एकड़ जमीन देना तय था. लेकिन अबतक जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नहीं दिया है. बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 351.15 एकड़ जमीन राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को रि-स्टोर किया जाना प्रस्तावित था जो अब तक लंबित है. वहीं अम्बिकापुर एयरपोर्ट में RCS-UDAN फ्लाइट ऑपरेशन के विस्तार में लिए भारत सरकार द्वारा 90 करोड़ आबंटन किया गया है. लेकिन राज्य सरकार से अंबिकापुर एयरपोर्ट को कोड़ थ्री सी आपरेशन (Code 3C Operations) के लिए अपग्रेड करने की अपेक्षा की गई है.


क्या बोले सीएम
इधर, रमन सिंह के पत्र सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम ने तंज कसा है. दरअसल, रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उनके कार्यकाल में एक भी हवाई अड्डा शुरू नहीं हो पाया था. हमारे कार्यकाल में जगदलपुर और बिलासपुर में शुरुआत किया गया है. अंबिकापुर का जो हवाई अड्डा है उसको भी डिवेलप कर रहे हैं. रायपुर में आकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया झूठ बोल रहे हैं. मांग को लेकर हम लोगों ने पहले भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की थी. सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि सिंधिया रायपुर दौरे पर आए थे तो क्या दे के गए हैं छत्तीसगढ़ को. छत्तीसगढ़ का रेकी करने आए थे क्या बेचा जा सकता है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: जानिए- कैसे हुई भुंजिया जनजाति की उत्पत्ति, ये आदिवासी क्यों कहते हैं रसोई घर को लाल बंगला


Election Commission New Guidelines: अब सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकेंगे राजनीतिक दल, चुनाव आयोग ने दी पदयात्रा की इजाजत