(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bastar: सीएम भूपेश बघेल बोले- एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग को आरक्षण का हक मिलकर रहेगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछली सरकार पर आरक्षण की अनदेखी का आरोप मढ़ा और वर्तमान सरकार को हितैषी करार दिया. बघेल ने कहा कि 27 फीसद आरक्षण देने के फैसले को पिछली सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दे दी.
Muria Darbar Ritual of Bastar Dusshera: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने ज्वलनशील मुद्दों में से एक आरक्षण (Reservation) पर बड़ी बात कही है. उन्होंने आरक्षण को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों का अधिकार बताया. उन्होंने वादा किया कि छत्तीसगढ़ के एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग को आरक्षण का हक मिलकर रहेगा. हाईकोर्ट से वर्तमान सरकार की रिपोर्ट को निरस्त करने पर उन्होंने पिछली सरकार की गलती बताया. उन्होंने कहा कि यथास्थिति बनाए रखने का आदेश हुआ है. ऐसे में किसी को भी निराश होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने विरोधियों के झांसे में नहीं आने की अपील की.
आरक्षण पर क्या बोले सीएम भूपेश बघेल?
उन्होंने कहा कि कुछ लोग बरगलाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने मुरिया दरबार के मंच से कहा कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के आदिवासियों और पिछड़ा वर्ग के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछली सरकार पर आरक्षण की अनदेखी का आरोप मढ़ा और वर्तमान सरकार को आरक्षण हितैषी करार दिया. बघेल ने कहा कि 27 फीसद आरक्षण देने के फैसले को पिछली सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दे दी. अब हम हेड काउंट कर रहे हैं, गिनती कर रहे हैं. उम्मीद है बहुत जल्दी रिपोर्ट आ जाएगी.
बस्तर सांसद की मांग पर दी बड़ी सौगात
सर्वे रिपोर्ट के आधार पर संविधान में मिले हक और मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने की व्यवस्था सरकार करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि आरक्षण पर हम पीछे हटनेवाले नहीं हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बस्तर दशहरा के महत्वपूर्ण रस्म मुरिया दरबार में बोल रहे थे. मुख्यमंत्री ने मुरिया दरबार में बस्तर सांसद की मांग पर घोषणा की कि अब अगले बस्तर दशहरा में दशहरा समिति की मुख्य कड़ी मांझी, चालकी, मुखिया, मेम्बरीन, रथ कारीगर और सभी सदस्य एक नए कलेवर में दिखाई देंगे. सभी की एक खास ड्रेस होगी और इसके लिए उन्होंने 5 लाख रुपये देने का एलान किया.