Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल का आदेश- छत्तीसगढ़ में बंद होंगे ऑनलाइन जुआ-सट्टे के प्लेटफार्म, बनाए जाएंगे कड़े नियम
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने डीजीपी को प्रदेश में ऑनलाइन जुआ-सट्टे के प्लेटफार्म बंद कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने इन प्लेटफॉर्म पर प्रभावी रोक लगाने का निर्देश दिया.
Chhattisgarh Online Gambling Betting: छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन जुआ -सट्टा के प्लेटफार्म को से लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में ऑनलाइन जुआ-सट्टे के प्लेटफार्म पर प्रभावी रोक लगाने के लिए डीजीपी (DGP) अशोक जुनेजा को निर्देश दिए हैं. इसके लिए सीएम ने डीजीपी को जल्द ही आवश्यक विधिक प्रावधान और प्रक्रियाएं तय करने प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए कहा.
जुआ के ऑनलाइन प्लेटफार्म बंद करने के लिए बनाए जाएंगे कड़े नियम
दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में जुआ-सट्टे के विविध स्वरूपों और प्लेटफार्मों पर प्रभावी रोक लगाने कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए. सीएम ने डीजीपी अशोक जुनेजा को कहा है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में चल रहे जुआ-सट्टे के अवैध कारोबार को बंद करने कड़े नियम बनाए जाए. जुआ-सट्टे के ऑनलाइन कारोबार पर भी छत्तीसगढ़ में लगाम लगाने के लिए कड़े नियम कानून बनाए जाएं.
एक सप्ताह में 90 सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई
छत्तीसगढ़ पुलिस जुआ सट्टा खेलने वाले वालो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. दो दिन पहले रायपुर पुलिस ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम के साथ सटोरियों के खिलाफ अभियान जारी कर अलग-अलग स्थानों में 12 सटोरियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 10 हजार रुपये से अधिक की राशि जब्त की. वहीं रायपुर पुलिस ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 90 सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
अब ऑनलाइन सटोरियों पर भी पुलिस का शिकंजा
ऑफलाइन सट्टा-जुआ खेलने वाले सटोरियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस को प्रदेशभर में सफलता भी मिल रही है, लेकिन ऑनलाइन जुआ सट्टा खेलने वाले सटोरी पुलिस के चुंगल से बाहर थे. हालांकि अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद ऑनलाइन जुआ-सट्टा खेलने वाले सटोरियों की भी खैर नहीं है. नए नियम बनाए जाने के बाद ऑनलाइन सटोरियों पर भी पुलिस शिकंजा कसेगी.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में जाएंगी महिला पुलिस अधिकारी, छात्राओं को बताएंगी कानूनी अधिकार