Koriya News: सीएम बघेल ने कोरिया जिले को दी सौगात, 44 करोड़ की लागत से बनेंगे दो हाईटेक अस्पताल
कोरिया जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से नए जिला चिकित्सालय, मातृ-शिशु अस्पताल का भूमिपूजन किया.
Chhattisgarh News: कोरिया जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कंचनपुर में कुल 44 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अस्पताल का वर्चुअल भूमिपूजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने की. 35 करोड़ु रुपए की लागत से 200 बिस्तर नवीन जिला अस्पताल और 9 करोड़ रुपए की लागत से 50 बिस्तर वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल का निर्माण होगा. चिकित्सा सुविधा के विस्तार से जिले सहित आस-पास के लोगों को भरपूर फायदा मिलेगा.
कोरिया जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएम ने दी बड़ी सौगात
बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीते तीन वर्षों में स्वास्थ्य सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचाने और इलाज को किफायती बनाने की दिशा में लगातार काम किया है. इस कड़ी में आज कोरिया जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण सौगात मिली है. इससे प्रदेश के दूर दराज, वनांचल के लोगों सहित कोरिया में जिलेवासियों को अत्याधुनिक और किफायती स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ मिलेगा. उन्होंने आगे बताया कि कोरिया जिले में अधोसंरचना के साथ-साथ विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का तेजी से क्रियान्वयन जारी है. आज कोरिया जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में मिली सौगात की अहम भूमिका होगी.
Raigarh News: पोस्टमैन ने प्रेम प्रसंग में की प्रेमिका के पति की हत्या, पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा
नए जिला चिकित्सालय, मातृ-शिशु अस्पताल का भूमिपूजन
निर्माण होने वाले नवीन जिला अस्पताल में आधुनिक आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर, सीटी स्कैन, एमआईआर, ईसीजी आधुनिक लैब, बर्न यूनिट, डायलिसिस यूनिट, सर्जिकल वार्ड, ब्लड बैंक, कैजुअलटी एवं ट्रामा यूनिट और अन्य अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 7 लाख 45 हजार से अधिक आबादी को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं जिला मुख्यालय में ही उपलब्ध हो जाएंगी. नवीन मातृ एवं शिशु अस्पताल से महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य को नई दिशा मिलेगी. नवीन मातृ एवं शिशु अस्पताल में आईसीयू, एनसीआर, एसएनसीयू, प्रसव कक्ष एवं अन्य अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वर्तमान में कोरिया जिले को 22 उप स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को स्वीकृति प्रदान की गई है.
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए 33 वेंटीलेटर बेड, 60 आईसीयू बेड, 539 ऑक्सीलनयुक्त बेड जोड़े गए हैं. महिलाओं एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की खातिर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की प्रभावी पहल की गई है. बहुत कम समय में इसके बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. कोरिया जिले में कुपोषण का स्तर वर्ष 2019 में 24.52 प्रतिशत था. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत किए गए प्रयासों से घटकर अप्रैल 2022 में मात्र 6.41 प्रतिशत रह गया है. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियन के तहत अब तक 8948 बच्चों को कुपोषण मुक्त किया जा चुका है. कोरिया जिले ने राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरिया जिले के संपूर्ण विकास को तीव्र गति दी जा रही है. वर्ष 2022-23 के बजट में कोरिया जिले की 17 सड़कों एवं पुल-पुलियों के लिए 47 करोड़ 60 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. इससे जिले में सड़कों का विस्तार होगा, आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी. जिले के विकासखंड भरतपुर के कोटाडोल को नवीन तहसील एवं भरतपुर तथा खड़गवां-चिरमिरी में नवीन अनुविभाग कार्यालय बनाए जा रहे हैं. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के निर्माण की प्रक्रिया जारी है. उम्मीद है नया जिला जल्द अस्तित्व में होगा. नये जिले के लिए ओएसडी की नियुक्ति कर दी गई है.
कोरिया जिले में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना का शुरूआती बिंदु है. सीतामढ़ी-हरचौका को भी पर्यटन तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, गृह तथा कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद ज्योत्सना महंत, गुलाब कमरो, डॉ प्रीतम राम और संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने भी सम्बोधित किया और कोरिया जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिली सौगात के लिए आभार जताया.
Raipur News: इस योजना से इलाज के लिए मिलेंगे 20 लाख रुपये, जानिए किसको और कैसे मिलेगा लाभ