Watch Video: खेल के मैदान में दिखा सीएम बघेल का अलग अंदाज, फुटबॉल पर लगाई जोरदार किक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेल के मैदान पर फुटबॉल खेलते दिखे. स्टेडियम के लोकार्पण करने पहुंचे सीएम ने फुटबॉल में जोरदार किक लगाई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
![Watch Video: खेल के मैदान में दिखा सीएम बघेल का अलग अंदाज, फुटबॉल पर लगाई जोरदार किक Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Plays Football Shares Glimpse Watch Video Watch Video: खेल के मैदान में दिखा सीएम बघेल का अलग अंदाज, फुटबॉल पर लगाई जोरदार किक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/f5472a8dbad722355fb0c94938aa4863_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का बुधवार को अलग ही अंदाज देखने को मिला. भिलाई के सेक्टर-9 स्टेडियम के ग्राउंड में बघेल फुटबॉल खेलते दिखे. मौका फुटबॉल स्टेडियम के लोकार्पण कार्यक्रम का था. मुख्यमंत्री ग्राउंड पर पहुंचे तो खुद को फुटबॉल खेलने से रोक नहीं सके. ग्राउंड पर मौजूद खिलाड़ी भी सीएम का उत्साह बढ़ा रहे थे. खिलाड़ियों को देख सीएम ने थोड़ा रन अप लिया और फुटबॉल पर जोरदार किक लगाई. सीएम की किक देखकर लग रहा था कि वो फुटबॉल के मंझे हुए खिलाड़ी हैं.
भिलाई के सेक्टर-9 स्थित फुटबॉल स्टेडियम में फ्लड लाइटें लगी हैं. स्टेडियम में सीएम भी खिलाड़ियों के खेल में रंगे हुए नजर आ रहे थे. शानदार फुटवर्क दिखाते उन्होंने फुटबॉल पर जोरदार किक लगाई. किक लगाने के बाद वहां मौजूद खिलाड़ी भी ताली बजाने लगे.
फुटबॉल ग्राउण्ड में दिखा मुख्यमंत्री का शानदार फुटवर्क ⚽
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 10, 2021
भिलाई के सेक्टर-9 फुटबॉल स्टेडियम के लोकार्पण के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल @DurgDist pic.twitter.com/3WG5stHvKB
इस दौरान सीएम ने खिलाड़ियों से मुलाकात भी की. इस दौरान सीएम ने पत्रकारों से बातचीत भी की. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार खिलाड़ियों को कई सुविधाएं दे रही हैं. सीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि प्रैक्टिस के लिए ये ग्राउंड बेहतर साबित होगा.
भिलाई के सेक्टर-9 में फ्लड लाइट युक्त फुटबॉल स्टेडियम का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया@bhupeshbaghel @DurgDist
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 10, 2021
फुटबॉल ग्राउंड में बच्चे हड़िप्पा करते हुए उत्साह से मुख्यमंत्री की ओर दौड़े pic.twitter.com/hqsf028BIe
ये भी पढ़ें:
Petrol Price: दिल्ली में नहीं घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, गुरुग्राम, नोएडा जाकर टंकी फुल करा रहे लोग, जानिए कितने लोगों को कितने का फायदा हो रहा
Indian Railways: रेल से सफर करने वालों के लिए जरुरी खबर, यूपी तक जाने वाली कई ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)