Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने नान और चिटफंड के मामले में पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने रमन सिंह (Raman Singh) पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए ईडी को दोनों मामलों में जांच करने की मांग की. इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री को जवाब दिया. इस दौरान रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बेबुनियाद आरोप लगाने का भी आरोप लगाया.
चिटफंड पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए
बुधवार को रायपुर में अपने निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान चिटफंड और नान घोटाले में लगे आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने ये भी कहा कि मेरी पत्नी और बेटे पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं, इनका कोई आधार नहीं है. उन्होंने एक डॉक्यूमेंट साझा करते हुए कहा कि चिटफंड केस में पुलिस की विवेचना में बताया गया है कि धारा 406, 467, 468, 471, 384, 120-बी आईपीसी के दंडनीय कृत्य के संबंध में स्टार प्रचारकों द्वारा प्रत्यक्ष कार्य किया जाना और कार्यलोभ घटित होना स्थापित नहीं हुआ.
नान घोटाले के आरोप में रमन की सफाई
इसके बाद नान घोटाले पर रमन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे द्वारा चुनाव में दिये शपथ पत्र के आधार पर मेरी संपति की जांच की मांग संबंधी याचिका हाई कोर्ट में लंबित है. उन्होंने कहा कि इसमें मेरे द्वारा अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया गया और उस याचिका में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भी अपना जवाब प्रस्तुत किए गया. जिसमें स्पष्ट रूप से शपथ पत्र पर बताया गया है कि 2003 से 2018 तक मेरे सभी इलेक्शन एफिडेविट की जांच की जा चुकी है. पूर्व सीएम के अनुसार उनकी आय और संपत्ति के संबंध और कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई है. उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था पर विश्वास रखिए, कोर्ट में सबकी सच्चाई सामने आ जाएगी.
सीएम भूपेश बघेल पर कसा तंज
इसके बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल को भले ही ईडी की विश्वसनीयता पर शंका हो पर मुझे इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की जांच पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि आप पहले जन घोषणा-पत्र के वादों से पलटे, आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई से पलटे, अपनी पार्टी के अंदर भी आपने खूब पलटी मारी.
पीएम से कहा जांच करवाने के लिए
रमन सिंह की आड़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जांच करवाने के लिए ट्वीट कर आग्रह किया. उन्होंने कहा कि 2014-2018 तक छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार थी. केंद्र में भी बीजेपी की सरकार थी लेकिन ना ही चिटफंड घोटाले की जांच हुई, ना नान घोटाले की जांच हुई. उन्होंने कहा कि मैं तो सहयोग करने को तैयार हूं, आप दोनों जांच ED से करवाइए. सीएम बघेल ने कहा कि डॉ रमन सिंह ने आपका साथ नहीं दिया लेकिन मैं दूंगा.