Chhattisgarh Budget 2022: सीएम भूपेश बघेल गोबर से बना Budget Bag लेकर विधानसभा पहुंचे, जानिए क्या है खासियत
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन आज सीएम भूपेश बघेल बजट बैग लेकर पहुंचे. गौरतलब है की इस बार बजट बैग खास तरह से बनाया गया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. कुछ देर में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) बतौर वित्त मंत्री चौथी बार बजट पेश करेंगे. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल रायपुर सीएम हाउस से विधानसभा पहुंच गए है. साथ ही मुख्यमंत्री बजट बैग के साथ दिखाई भी दे रहे है. लेकिन इस बार बजट बैग (Budget Bag) खास तरह से बनाई गई है.
बजट बैग गोबर से बनाई गई
दरअसल सीएम भूपेश बघेल गोबर से बनी बजट बैग लेकर विधानसभा पहुंचे है. इस बैग को रायपुर की महिला समूह द्वारा तैयार किया गया है. इस बैग में 'गोमय बसते लक्ष्मी'लिखा हुआ है. सीएम प्रोटोकॉल के कारण बजट बैग को लेकर महिला समूह बात करने से घबरा रहे है. फिलहाल इस बार छत्तीसगढ़ के बजट में उम्मी द की जा रही है की गोधन न्याय योजना को लेकर कोई बड़ी घोषणा सीएम भूपेश बघेल बजट भाषण में कर सकते है.
गोबर से बदलेगी किस्मत
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 2 रुपए किलों की दर से गोबर खरीदी की जा रही है. इसी गोबर से बीते एक साल में कई तरह के प्रोडक्ट बनाए गए है.
- सबसे पहले राज्य में गोबर से दीए बनाए गए
- गोबर से जैविक खाद तैयार की जा रही है.
- गोबर से चप्पल,गोबर से बिजली, गोबर से रंग जैसे तमाम प्रकार उत्पाद बनाए जा रहे है.
इससे राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है इसके अलाव राज्य में सड़को पर आवारा मेवेशियों की समस्या कम हो गई है. अब भारत सरकार भी इस योजना पर काम कर रही है.
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट
फिलहाल बताया जा रहा है 12: 30 बजे जब सीएम भूपेश बघेल बजट भाषण शुरू करने इसके प्रदेश के सभी वर्गों को शामिल करते हुए बजट पेश किया जाएगा. सीएम ने आज एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में प्रत्येक वर्ग को “न्याय” सुनिश्चित करने की यात्रा को जारी रखने के लिए आज बजट प्रस्तुत करूँगा.यह नवा छत्तीसगढ़ का जनहितकारी बजट होगा.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh Budget: सीएम भूपेश बघेल आज पेश करेंगे Budget, जाने किन किन बातों पर हो सकता है फोकस