Nawab Malik News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel ) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पाती और केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है.
भूपेश बघेल ने दावा किया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद अगर जरूरत पड़ी तो हो सकता है प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स छत्तीसगढ़ में भी आए और छापे मारे.
घर का खाना और दवाईयां मिलती रहेंगी
बता दें नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड गैंगेस्टर दाउद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 3 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. हालांकि इस दौरान उन्हें घर का खाना और जरूरी दवाईयां मिलती रहेंगी.
सूत्रों का दावा है कि बुधवार सुबह जब ED ने नवाब मलिक से पूछताछ की तो उन्होंने सहयोग नहीं किया. नवाब मलिक फिलहाल ईडी के दफ्तर में 8 दिनों तक हिरासत में रहेंगे और फिर 4 मार्च को सुनवाई होगी.
क्या है ईडी का आरोप?
ED का आरोप है कि यह जांच, दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगियों और मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से से संबंधित है.
ईडी की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा हाल ही में दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ दर्ज FIR पर आधारित है. NIA ने UAPA की धाराओं के तहत अपनी आपराधिक शिकायत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: