CM Baghel on Adipurush: बॉलीवुड(Bollywood) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के रिलीज होते ही इसको लेकर बवाल मच गया है. फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग की है, लेकिन भगवान राम (Lord Ram) और हनुमानजी (Hunumanji) को लेकर जिस तरह डायलॉग लिखे गए हैं, उसपर कड़ी अपत्ति जताई जा रही है. अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल(CM bhupesh baghel) ने फिल्म निर्माता पर भगवान राम के छवि को बिगड़ने का आरोप लगाया है.


सीएम बघेल ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म की जमकर आलोचना की. उन्होंने फिल्म मेकर्स के साथ बीजेपी (BJP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) को भी आड़े हाथ लिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि फिल्म में 'बजरंग बली' के मुंह से बजरंग दल के शब्द बुलवाए जा रहे हैं. हनुमान जी को एंग्री बर्ड के रूप में दिखाया जा रहा है जो कि अमर्यादित है.



सीएम बघेल ने कहा, 'भगवान राम और हनुमान जी का चेहरा सौम्य है. जिस प्रकार की तस्वीर हमारे पुरखों ने बनाई थी. हम उन्हें ज्ञान के प्रतीक के रूप में जानते हैं. आदिकाल से इसी प्रकार से परिचय कराया जा रहा था.आज कल देख रहे हैं कि हनुमान जी को एंग्री बर्ड के रूप में दिखाया जा रहा है. बहुत क्रोधित हैं. आंखे लाल हैं. बाल बिखरे हुए हैं. इस प्रकार के हनुमान जी की कल्पना ना हमारे पूर्वजों ने की थी. ना आज उसे समाज स्वीकार रहा है.'


फिल्म में बोले गए शब्द निम्न स्तर के हैं- बघेल
सीएम बघेल ने कहा, 'अभी हाल में एक फिल्म आई आदिपुरुष जिसमें भाषा अमर्यादित है. तुलसीदास के रामायण में भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा जाता है. आदिपुरूष में हनुमान जी के लिए लिखे डायलॉग शब्द निम्न स्तर के हैं. 'जली न और जलेगी. कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की' इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग बहुत ही अपत्ति जनक है.' सीएम बघेल कहा कि जिस प्रकार से आदिपुरुष के बहाने भगवान राम और हनुमान की तस्वीर को विकृत करने की कोशिश की यदि आज की पीढ़ी उसको देखेगी उसपर क्या प्रभाव पड़ेगा. शब्दों की मर्यादा समाप्त हो गई है.


बजरंग दल पर सीएम बघेल का हमला
सीएम बघले ने कहा कि जो लोग छोटी छोटी बातों पर थियेटर बंद कराते थे, आग लगाते थे, आजकल वो मौन हैं. अब बजरंग बली के मुंह से वैसे शब्द बुलवाए जा रहे हैं जो बजरंग दल के लोग बोलते हैं. ये बहुत ही अपत्तिजनक है. सीएम भूपेश बघेल ने बिना नाम लेते हुए बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि राजनीति के तथाकथित लोग जो धर्म के ठेकेदार बनते हैं. वो इस मामले में मौन क्यों है?


BJP ने आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग
उधर, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीटकर छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म आदिपुरुष के कुछ क्लीप की जानकारी मिली है.फिल्म में भाषा, वेशभूषा और सनातन संस्कारों से छेड़छाड़ किया गया है. ये फिल्म धार्मिक भावना को आहत करती है, मैं कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूं. छत्तीसगढ़ शासन को ऐसी फिल्म प्रदेश में बैन करनी चाहिए.


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh: बिजली तार की चपेट में आकर 14 मवेशियों की मौत, पालकों ने लगाया लापरवाही का आरोप, मुआवजे की मांग