छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का आज जन्मदिन है. अपने जन्मदिन पर उन्होंने आम जनता के लिए ‘ओपन हाउस’ का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया जाएगा. इस जनता दरबार में किसी भी तरह के ‘अपॉइंटमेंट’ की जरूरत नहीं होगी. कोई भी व्यक्ति आकर उनसे मिलकर अपनी बात रख सकता है. इसके अलावा भी उनके जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस अवसर पर वो प्रदेश को कई सौगात भी देंगे.


चुनाव जीत कर बने मुख्यमंत्री


भूपेश बघेल अपने जन्मदिन पर अपने चुनाव क्षेत्र पाटन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में वो पाटन विधानसभा क्षेत्र के 34 समाज प्रमुखों को सम्मानित करेंगे. वो करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री बघेल स्कूली बच्चों को जूता, मोजा और टाई का वितरण भी करेंगे. वो 10 शिक्षकों का सम्मान और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक भी बांटेंगे. 


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री


भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस को 2018 के चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत दिलाई थी. इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे मु्ख्यमंत्री हैं, जो चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी और दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पहले मुख्यमंत्री चुने गए फिर उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.मध्य प्रदेश से अलग होकर  1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ बना था.संयुक्त मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी.इसके बाद छत्तीसगढ़ में भी अजीत जोगी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी.बाद में वे मरवाही विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.


इसके बाद 2003 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चुनाव में बीजेपी जीती थी. उस समय डॉक्टर रमन सिंह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया. बाद में वो 2004 में राजनांदगांव सीट पर उपचुनाव जीते. भूपेश बघेल ने 2018 का चुनाव पाटन विधानसभा सीट से लड़ा था. वहां उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार मोतीलाल साहू को 9 हजार 343 वोट से हराया था.


यह भी पढ़ें


CGBSE 10th 12th Supplementary Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक


Surajpur News: सूरजपुर में महिला ने दो बच्चों संग किया आत्मदाह, खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में पति गिरफ्तार