CM Baghel Balod visit:  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का भेंट मुलाकात कार्यक्रम बस्तर, सरगुजा और रायगढ़ के बाद अब दुर्ग संभाग के बालोद (Balod) जिला पहुंच गया है. मुख्यमंत्री 18 सितंबर को बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलौदी और जेवरतला में आम जनता से रूबरू होंगे. इसके साथ ही शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के संबंध में लोगों से फीडबैक लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुंडरदेही रोड शो में भी शामिल होंगे. उसके बाद रात में विभिन्न समाजिक संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री 3 दिनों तक बालोद जिले के विभिन्न स्थानों पर जनता से रूबरू होंगे.


18 सितंबर को बालोद आएंगे सीएम
 कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 18 सितंबर को सुबह 10.15 बजे से 11.15 बजे तक राजीव भवन में आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर से 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलौदी के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक ग्राम बेलौदी में आम जनता से भेंट-मुलाकात करने के बाद  वहां से जेवरतला जायेंगे. इसके बाद सीएम जेवरतला में 2.35 से 4.05 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 4.30 बजे से 5.30 बजे तक गुण्डरदेही नगर में आयोजित रोड-शो कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर गुण्डरदेही में रात्रि 7 से 9 बजे तक विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.


19 सितंबर को कुकुरदेव मंदिर में करेंगे पूजा
मुख्यमंत्री बघेल 19 सितंबर को डौण्डीलोहारा ब्लॉक के ग्राम मालीघोरी पहुंचकर पॉलीटेक्निक कॉलेज का लोर्कापण करेंगे. इसके बाद वे कुकुरदेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे. यहां सीएम ग्राम मालीघोरी पहुंचकर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके बाद सीएम ग्राम कुसुमकसा में पुरूषोत्तम चिराम के घर में भोजन करेंगे. बघेल ग्राम कुसुमकसा के जनचैपाल कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.


रोड शो में होंगे शामिल
ग्राम कुसुमकसा से निकलकर सीएम दल्लीराजहरा के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां भी रोड शो के माध्यम से सर्किट हाउस दल्ली राजहरा पहुचेंगे. सर्किट हाउस के बाद सिटीजन क्लब पहुंचकर भेट वार्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे. सर्किट हाउस दल्लीराजहरा में रात्रि विश्राम कर 20 सितंबर को सुबह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.


भागीराम साहू के घर करेंगे भोजन, लोगों से करेंगे भेंट 
 भूपेश बघेल 20 सितंबर को संजारी बालोद विधानसभा के ग्राम कोलिहामार पहुंचकर देउर मंदिर में पूजा अर्चना कर गुरूर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद ग्राम जगन्नाथपुर में महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर हेलिकॉप्टर द्वारा जिला मुख्यालय बालोद पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम बालोद में भागी राम साहू के निवास में भोजन के बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से निकलकर सीएम प्रसिद्ध गंगा मैया मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात भेंट-मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीएम जिला मुख्यालय बालोद में कला केन्द्र, मलखम केन्द्र का शुभारंभ करेंगे. 20 सितंबर को सर्किट हाउस बालोद में रात्रि विश्राम करेंगे.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: कोरबा के एक गांव में 25 हाथियों के दल ने जमाया डेरा, दहशत में ग्रामीण


Kanker News: हादसे में गंवाया पैर, फिर खुद बनाया लकड़ी का पांव, पढ़ें कांकेर के इस शख्स की स्टोरी