Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Message To Naxalites: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) 4 मई से विधानसभा वार दौरे पर है. इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे. इसकी शुरुआत उन्होंने बलरामपुर (Balrampur) जिले सामरी विधानसभा से की, जिसके बाद रामानुजगंज विधानसभा का दौरा किया. वहीं, आज भ्रमण के चौथे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इसमें उन्होंने कई जरूरी निर्देश दिए. इसके बाद सीएम बघेल पत्रकारों से रूबरू हुए. 


संविधान पर विश्वास जताएं नक्सली 
पत्रकारों से वार्ता के दौरान नक्सलियों की तरफ से पर्चा फेंककर सरकार से बातचीत करने के सवाल पर सीएम बघेल ने दो टूक कहा कि पहले वो संविधान पर विश्वास जताएं, फिर उनसे बातचीत होगी. इस दौरान उन्होंने अवैध उत्खनन पर भी कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि हमारी योजनाओं ने आदिवासियों का दिल जीता है, इससे नक्सली अब सिमट कर रह गए हैं. अब कैंप बफर एरिया की जगह कोर एरिया में खुल रहे हैं. अब नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोग मांग कर रहे हैं कि सुरक्षा कैंप खुलना चाहिए.




अधिकारी मुस्तैदी से करें काम 
सीएम बघेल ने अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि अधिकारी मुस्तैदी से काम करें और जनता के प्रति जवाबदार बनें. काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि हेलीकॉप्टर से आते समय देखा कि एक नाला सूख गया है, पर ट्रीटमेंट वाले नाले में पानी है. नरवा योजना के तहत नालों का ट्रीटमेंट तेजी से करें. प्रतापपुर में सरकारी बिल्डिंग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि रायपुर शहर के बाद सूरजपुर पहला जिला है जहां 800 फीट में पानी नहीं है, वाटर रिचार्जिंग में ध्यान दें, बिना झिझक के अच्छा काम करें.


सीएम ने की कई घोषणाएं
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की. इसमें उन्होंने प्रतापपुर में एग्रीकल्चर कॉलेज व अपर कलक्टर लिंक कोर्ट खोलने की घोषणा की. शिकायतों के निवारण के लिए ऑनलाइन कॉल सेंटर खोलने के साथ ही पत्रकार भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की. सीएम ने प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 बिस्तरीय कोविड वार्ड का लोकार्पण भी किया.


ये भी पढ़ें: 


Bastar News: मंत्री कवासी लखमा को नक्सलियों ने दी चेतावनी, कहा- 'सुधर जाएं नहीं तो होगा बहिष्कार'


Chhattisgarh: बस्तर की इन प्राचीन प्रतिमाओं को है संरक्षण की दरकार, बेपरवाह नजर आ रहा है पुरातत्व विभाग