Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा कि तानाशाह एडोल्फ हिटलर और बेनिटो मुसोलिनी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के "आदर्श" हैं तथा उसकी विचारधारा "आयातित" है और झूठे प्रचार-प्रसार पर आधारित है. बीजेपी के वैचारिक मार्गदर्शक आरएसएस पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “आप उनकी संस्कृति को देख सकते हैं. वे निक्कर और काली टोपी पहनते हैं और ड्रम बजाते हैं. ये भारतीय पोशाक नहीं हैं. वे उसी (हिटलर और मुसोलिनी) से प्रेरित हैं और उसी के अनुसार काम करते हैं.”


बीजेपी की नींव झूठ, धोखाधड़ी-बघेल
बघेल जयपुर में कांग्रेस की रैली में भाग लेकर लौटने के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी ने हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी का एक नया विमर्श खड़ा किया है, बघेल ने कहा, “बीजेपी की विचारधारा आयातित है. कांग्रेस ने अपनी विचारधारा ऋषि मुनियों (ऋषियों) की परंपरा से ली है. शंकराचार्य हों, गौतम बुद्ध हों, गुरु नानक देव हों, कबीर हों या गुरु घासीदास, हमारे सभी ऋषि मुनियों ने सत्य की बात की है. यही बात महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा- 'सत्य के साथ मेरे प्रयोग' में भी लिखी थी.” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की नींव झूठ और धोखाधड़ी पर आधारित है और इसलिए हिटलर एवं मुसोलिनी उसके आदर्श हैं.


ये भी पढ़ें:


UGC Fake Notice: ऑफलाइन परीक्षाएं कराने को लेकर यूजीसी ने नहीं जारी किया कोई आदेश, फेक नोटिस हो रहा है सर्कुलेट, जानें डिटेल्स


kanpur News: दस दिन पहले पत्नी और बेटे की हत्या करने वाले डॉक्टर का मिला शव, नोट में बताया वजह