Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी रियाज अटारी का BJP से क्या है संबंध? CM भूपेश बघेल ने पूछा सवाल
Murder Case: उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद राजनीति शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा है कि जो अपराधी है उनका उनसे(भाजपा से) क्या संबंध है?
Murder Case in Udaipur: उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद राजनीति शुरू हो गई है. जघन्य हत्याकांड के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हाल ही में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए हत्याकांड के आरोपी रियाज अटारी का संबंध बीजेपी नेताओं से बता डाला.
उदयपुर की घटना के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
कांग्रेस प्रवक्त पवन खेड़ा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रियाज वरिष्ठ बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होता आया है. बीजेपी नेता इरशाद चयनवाला और ताहिर ने सोशल मीडिया पर रियाज अटारी को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया है. खेड़ा ने आरोपी रियाज अटारी से बीजेपी नेताओं के संबंध पर सवाल उठाए और पूछा कि आखिर माजरा क्या है? उन्होंने फेसबुक पोस्ट के हवाले से बताया कि कन्हैयालाल हत्याकांड का आरोपी रियाज अटारी बीजेपी का सक्रिय सदस्य है.
अब छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने मांगा स्पष्टीकरण
उन्होंने बीजेपी को जवाब देने की चुनौती दी थी. पवन खेड़ा के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा," उदयपुर में जिस तरह से बर्बर हत्या की गई उसे कोई भी सभ्य समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगा. उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. मैंने भी मांग की है कि आरोपी को जल्द सजा मिलनी चाहिए. लेकिन जो दूसरा एंगल आ रहा है वो भाजपा को बताना चाहिए कि...:"
उदयपुर में जिस तरह से बर्बर हत्या की गई उसे कोई भी सभ्य समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। मैंने भी मांग की है कि आरोपी को जल्द सजा मिलनी चाहिए। लेकिन जो दूसरा एंगल आ रहा है वो भाजपा को बताना चाहिए कि...: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल pic.twitter.com/Mys1OY6sAC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2022
बघेल ने ट्विटर पर लिखा कि जो अपराधी है उनका उनसे(भाजपा से) क्या संबंध है? सोशल मीडिया पर लगातार आ रहा है कि उनका(आरोपियों का) भाजपा से संबंध है, तो भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि उनका उनसे संबंध है या नहीं. आपको बता दें कि टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद देशभर में गुस्सा है. उदयपुर की घटना के विरोध में जगह जगह बंद बुलाए जा रहे हैं.