India China Faceoff: तवांग झड़प को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना, पूछा- चुप क्यों है सरकार?
Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चीन लगातार हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण कर रहा है. कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी इस मुद्दे को उठा रहे हैं. सवाल यह है कि केंद्र सरकार चुप क्यों है.
India-China Clash: तवांग झड़प को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को कहा कि चीन लगातार हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण कर रहा है. कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं. सवाल यह है कि केंद्र सरकार चुप क्यों है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पाकिस्तान की बात नहीं है, अगर दूसरे देश भी ऐसा कर रहे हैं तो हमें 'लाल आंख' दिखानी ही होगी. सरकार आपत्ति भी दर्ज नहीं करा पा रही है. भारतीय सेना दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक है और कोई भी उनकी बहादुरी पर सवाल नहीं उठा सकता.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लेकिन कूटनीतिक और राजनीतिक बातचीत भारत सरकार को ही करनी है. सवाल यह है कि (केंद्र सरकार) चुप क्यों है. उन्होंने कहा कि चीन लगातार हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण कर रहा है. कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे अगर विपक्षी नेताओं की बैठक कर रहे हैं तो यह बेहद गंभीर मामला है.
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प के मुद्दे पर बुधवार (14 दिसंबर) को भी लोकसभा में हंगामा हुआ. कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. विपक्ष भारत-चीन सीमा मुद्दे पर चर्चा की मांग रहा था. बुधवार को जैसे ही प्रश्नकाल समाप्त हुआ, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग की.
वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि 9 दिसंबर को पीएलए के सैनिक तवांग सेक्टर में एलएसी के नजदीक आए, जिसका भारतीय सैनिकों ने मजबूत से मुकाबला किया. इस आमने-सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आईं. सेना ने बयान में कहा, दोनों पक्ष तुरंत इलाके से पीछे हट गए हैं. घटना के बाद, इलाके में शांति बहाल करने के लिए भारतीय कमांडर ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अपने चीनी समकक्ष के साथ एक फ्लैग मीटिंग की.
इसे भी पढ़ें: