कवर्धा मामले में प्रदर्शन पर सीएम बघेल का तंज, बोले- बीजेपी के पास दो मुद्दे- सांप्रदायिकता और धर्मांतरण
सीएम भूपेश बघेल ने कवर्धा मामले पर प्रदर्शन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ सांप्रदायिकता और धर्मांतरण मुद्दे हैं. बीजेपी के पास और कोई मुद्दा नहीं है.
कवर्धा मामले को लेकर बीजेपी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उधर, इस प्रदर्शन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर पलटवार किया है. अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे भूपेश बघेल ने कवर्धा में बीजेपी सांसदो और कार्यकर्ताओं के धरना-प्रदर्शन को लेकर उन पर निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी नेताओं के पास कोई काम नहीं रह गया है. हमने कवर्धा के मामले पर बार-बार प्रदर्शन कर रहे बीजेपी से तथ्य मांगे थे, लेकिन इनके पास कोई तथ्य नहीं है. ऐसे में अगर बीजेपी नेता धरने पर बैठे रहते हैं तो उन्हें बैठे रहने दो.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी के साथ ना तो किसान हैं, ना ही आदिवासी है और ना ही अनुसूचित जनजाति के लोग उनके साथ हैं. महिलाएं, युवा कोई भी बीजेपी के साथ नहीं है. क्योंकि सबके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने योजनाएं बनाई हैं और इसका लाभ छत्तीसगढ़वासियों को मिल रहा है.
"बीजेपी के पास सांप्रदायिकता और धर्मांतरण मुद्दे"
सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ दो मुद्दे हैं "सांप्रदायिकता और धर्मांतरण". कवर्धा में छोटी सी घटना हुई और इस पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की गई. बीजेपी इसे कुरेद-कुरेद कर जिंदा रखना चाहती हैं, क्योंकि इनके पास इन दो मुद्दों के अलावा और कुछ है नहीं.
गौरतलब है कि कवर्धा में हुए सांप्रदायिक दंगे को लेकर बीजेपी के सांसद समेत सभी बड़े नेता न्यायिक जांच की मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं. जगदलपुर में आज बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: