राष्ट्रपति महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की टिप्पणी को लेकर सियासी बवाल अब बढ़ गया है. सियासी दलों के नेता कंगना के बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. बघेल ने कंगना रनौत के बयान की निंदा की है. बघेल ने कहा कि कंगना मीडिया में रहने के लिए कुछ भी बोलती हैं. सीएम ने आगे कहा कि ऐसी मानसिक स्थिति के लोगों के बारे में किसी तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए.


बता दें कि कंगना ने इंस्टाग्राम में अपनी पोस्ट के जरिए महात्मा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. कंगना ने बापू को सत्ता का भूखा और चालाक भी कहा था.






कंगना ने इंस्टाग्राम में अपनी पोस्ट में लिखा, "स्वतंत्रता के लिए लड़ने वालों को उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया, जिनमें अपने ऊपर अत्याचार करने वालों से लड़ने की ना तो हिम्मत थी ना ही खून में उबाल था. ये सत्ता के भूखे और चालाक लोग थे. ये वही थे जिन्होंने हमें सिखाया कि अगर कोई तुम्हें एक गाल पर थप्पड़ मारे तो उसके आगे दूसरा गाल कर दो और इस तरह तुमको आजादी मिल जाएगी. इस तरह से आजादी नहीं सिर्फ भीख मिलती है. अपने हीरो समझदारी से चुनें.''


कंगना ने आगे लिखा, "गांधी ने कभी भगत सिंह और नेताजी को सपोर्ट नहीं किया. कई सबूत हैं जो इशारा करते हैं कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए. इसलिए आपको चुनना है कि आप किसके समर्थन में हैं, क्योंकि उन सबको अपनी यादों में एक साथ रख लेना और हर साल उनकी जयंती पर याद कर लेना ही काफी नहीं है. सच कहें तो ये महज मूर्खता नहीं बल्कि बेहद गैरजिम्मेदाराना और सतही है. लोगों को अपना इतिहास और अपने हीरो पता होने चाहिए.''



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी में बीजेपी के लिए राष्ट्रवादी माहौल बनाएगा आरएसएस, तिरंगा यात्रा और वंदे मातरम का सामूहिक गायन होगा


Dev Deepawali 2021: आज है देव दीपावली, जानिए- पूजा के लिए शुभ मुहूर्त कितने बजे है और पूजन विधि क्या है