Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के गुंदरदेही विधानसभा के ग्राम बेलौदी से भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की. जहां उन्होंने गांव के शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर भेंट मुलाकात स्थल पहुंचे. जहां पर उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की. उनके साथ बालोद जिले के प्रभारी मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल, स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद और संगीता सिन्हा सहित आईएएस अंकित आनंद, आईजी बद्रीनारायण मीना कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसपी जितेंद्र कुमार यादव सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहे.
सीएम ने दिए बालोद वासियों को सौगात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बालोद दौरे के दौरान बालोद जिले वासियों के लिए कई सौगातें दी. जैसे कि बेलौदी से सतमरा मार्ग सुधार, सिंचाई कार्य गहरीकरण और माइनर निर्माण, गुंदरदेही में सब डिवीजन पुलिस का पद करने और हल्दी में नवीन पुलिस चौकी, नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और हल्दी के विद्यालय को शासकीय विद्यालय बनाया जायेगा. ग्राम पंचायत अर्जुंदा में प्रतीक्षा बस स्टैंड का निर्माण, जिला सहकारी बैंक ग्रामीण भठागंव हल्दी कुर्दी में एटीएम खोला जाएगा. इसके साथ एक बैंक की स्थापना और भठागांव रनचीराई तक सड़क निर्माण की बात, हल्दी पसौद बोरी मार्ग इत्यादि की घोषणा मंच से की.
Bastar Rain: बस्तर में फिर आफत की बारिश, टूटा पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
बच्ची की पढ़ाई के लिए सीएम ने दी एक लाख रुपये
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 25 रुपये क्विंटल चावल देने की बात डोमार साहू ने कही और कर्जा माफी योजना को लेकर खुशी जाहिर की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी पत्नी से भी बात किया. इसके साथ ही देवबती साहू से राशन दुकान संबंधी जानकारी ली. ग्राम के ममता साहू बेटी दुर्गेश साहू जो की दिव्यांग हैं, उनके लिए शिक्षा इत्यादि की व्यवस्था की. हाट बाजार क्लिनिक योजना सर्वे सूची संबंधी जानकारी और पढ़ाई के लिए बच्ची एक लाख रुपये देने की घोषणा की.
सीएम ने प्राचार्य को किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र ग्राम जेवरतला के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान पिनकापार स्कूल की छात्रा ने प्राचार्य द्वारा ज्यादा फीस लेने और बच्चों से अच्छा व्यवहार नहीं करने की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने छात्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापार की प्राचार्य संगीता खोब्रागड़े को निलंबित करने के निर्देश दिए.
सीएम ने किसान से कहा लड्डू नहीं खिलाए भैया
चौपाल में मुख्यमंत्री के पूछने पर गांव के शत्रुघ्न ने बताया कि उसका 35 हजार का कर्ज माफ हुआ है. दो साल से राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिल रहा है. डोमार सिंह साहू ने बताया, उनका तीन लाख रुपए का कर्ज माफ हुआ है. 38 हजार रुपये का 4 से भी अधिक बार न्याय योजना का लाभ मिला है. इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा- इतना अतिरिक्त पैसा मिला तो क्या किया? डोमार ने बताया कि बेटे की शादी की. मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि लड्डू नहीं खिलाए भैया ! मुख्यमंत्री ने डोमार सिंह की बहु पूर्णिमा से पूछा- क्या लिया ससुर जी ने, तो बहु ने कहा कि मेरे लिए कार लेंगे.
सीएम के मिले सहपाठी
भेंट मुलाकात के लिए बेलौदी पहुंचे मुख्यमंत्री ने गांव की सरपंच के दिवंगत पुत्र भूपेन्द्र सारथी को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी. वहीं पर उन्हें सेवानिवृत्त शिक्षक गंगूराम साहू मिल गए. मुख्यमंत्री ने उन्हें वहां देखकर पूछा - " गंगूराम तें इंहा कइसे तोर गांव तो गुढियारी (पाटन) हरे ना? गंगूराम साहू ने बताया कि वह रिटायर हो गए हैं और अब वह इन दिनों बेलौदी में ही अपनी ससुराल में रहते हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए अपने पास बुला लिया. दोनों सहपाठी ने आपस में संक्षिप्त चर्चा करते हुए स्कूल के दिनों की याद ताजा की. गंगूराम साहू ने बताया, उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मिडिल और हाई स्कूल मर्रा में छठवीं से 12वीं तक पढ़ाई की है. बाद में वे वहीं पर शिक्षक हो गए.