Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शहरी स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. अब यहां नागरिकों को इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. खून की जांच और दूसरे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. जहां बस्ती बसाई गई है वहीं मोबाइल मेडिकल यूनिट डॉक्टरों के साथ खड़ी रहेगी. इसकी शुरुआत 21 फरवरी को की जाएगी.


मरीजों को 42 प्रकार के टेस्ट और दवाएं मिलेंगी फ्री


दरअसल मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना सभी 169 शहरों में शुरू करने की घोषणा की गई है. पहले ये योजना राज्य के सभी 14 नगर पालिक निगम में 1 नवम्बर 2020 से सेवा दे रही थी. इसकी सफलता के बाद मुख्यमंत्री ने सभी शहरों में इसे लागू करने का निर्णय लिया है. इसमें बिना पैसे दिए आम नागरिक 42 प्रकार के टेस्ट करा पाएंगे और निःशुल्क दवाईयां भी मिलेंगी. इसमें 285 प्रकार की दवाईयां मुफ्त देने के लिए मौजूद होती हैं.


राज्य के सभी 169 शहरों में मिलेगी योजना का लाभ


इस वक्त राज्य के 14 नगरीय निकायों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट बस के माध्यम से योजना चल रही है. इसका संचालन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में किया जा रहा है. अब सीएम के घोषणा के बाद 60 एमएमयू बस शामिल किए जाएंगे. इस तरह से प्रदेश के 169 शहरों में 120 एमएमयू के जरिए से योजना का संचालन किया जाएगा. वहीं सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर 21 फरवरी को 60 एमएमयू का शुभारंभ किया जाएगा.


स्लम स्वास्थ्य योजना का कवरेज बढ़ेगा


60 नए एमएमयू की शुरुआत के बाद प्रतिमाह लगभग 2 हजार 880 कैंप आयोजित होंगे और लगभग 1 लाख 80 हजार मरीजों का इलाज संभव हो सकता है. नए एमएमयू के लिए बसों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही कैंप प्लानिंग, डाक्टर और स्टाफ की ड्यूटी रोस्टर, दवा वितरण आदि व्यवस्थाओं की तैयारियां सभी शहरों में जारी है.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही बड़ी बात, जानें


Bastar News: देश में पहली बार सरेंडर कर चुके नक्सलियों के लिए तैयार हो रही कॉलोनी, सुविधाएं जान हो जाएंगे हैरान