Chhattisgarh: ED की छापेमारी पर सीएम बघेल का निशाना, कहा- 'बीजेपी चुनाव हार गई है, अभी और...'
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के मौके पर विपक्षी बीजेपी पर उनके करीबियों पर ईडी से छापेमारी करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन के मौके पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) को तंज भरे लहजे में 'थैंक्यू' बोला. दरअसल, बुधवार को छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल के करीबियों के घर ईडी का छापा पड़ा है. इसको लेकर सीएम बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
सीएम बघेल ने जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में छापेमारी के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा था तब भी ईडी का छापा पड़ा था, लगातार तीन दिन तक छापा मारा गया. व्यवस्था में जो अधिकारी लगे थे उनके यहां छापा मारा गया था. आज मेरा जन्मदिन है. मुझसे जुड़े लोगों पर छापा पड़ रहा है. मेरे ओएसडी जो मेरे क्षेत्र का काम देखते हैं, उनके यहां छापा पड़ा है. एक मेरे राजनीतिक सलाहकार हैं उनके यहां छापा पड़ा है.एक जो पारिवारिक मित्र हैं,वह गंभीर रूप से बीमार हैं, उनकी पत्नी भी बीमार है, उनको भी इन लोगों ने नहीं छोड़ा है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की तरफ से गिफ्ट मिला है, उनको धन्यवाद देता हूं.'
निम्न स्तर पर आ गई है बीजेपी- सीएम बघेल
सीएम बघेल ने आगे कहा, ''बीजेपी चुनाव हार गई है. ईडी और आईटी चुनाव लड़ रही है. इसी कारण से इन्हें ठेका दे दिया गया है. जो स्तर है, वह निम्न से निम्न हो गया है. अभी और स्तर गिरेगा. जो जानकारी मिल रही है. अभी तो ये टीम आई है. आईटी की 200 लोगों की टीम आएगी. वे घर-घर जाएंगे और गली-गली जाएंगे और छापा मारेंगे. बीजेपी को प्रजातंत्र में विश्वास नहीं है. यह न सोचें कि आज सत्ता में बैठे हैं तो हमेशा रहेंगे.''
सीएम बघेल ने गिनाई सरकार की उपलब्धि- सीएम बघेल
अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने दावा किया कि आज हर छत्तीसगढ़ी खुद को गौरवान्वित महसूस करता है, यह हमारी सरकार की उपलब्धित है. सीएम बघेल ने कहा, ''छत्तीसगढ़ मजबूत, सुंदर और शांतिप्रिय राज्य है. राज्य के स्वाभिमान और अस्मिता के लिए कांग्रेस काम कर रही है. आज हर छत्तीसगढ़ी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. यह हमारी सरकार की उपलब्धि है. यह बीजेपी को रास नहीं आ रहा है. वैज्ञानिकों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं.