Chhattisgarh News: बीजेपी और बजरंग दल पर हमलावर सीएम भूपेश बघेल, पूछा- गौ माता की सेवा के लिए क्या किया?
Bhupesh Baghel: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौ सेवा को लेकर बीजेपी और बजरंग दल पर निशाना साधा है. सीएम ने पूछा है कि उन्होंने गौ माता की सेवा के लिए क्या किया है?
Godhan Nyay Yojana: छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौ माता की सेवा के मुद्दे पर बीजेपी और बजरंग दल को घेरते हुए सवाल उठाये हैं. सीएम ने पूछा है कि ये गौ माता की सेवा का दावा करते हैं लेकिन इन्होंने गौ माता की सेवा के लिए क्या किया है. वे एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
छत्तीसगढ़ सरकार वास्तव में गाय की सेवा कर रही है- सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "बीजेपी और बजरंग दल सभी गायों की पूजा करने का दावा करते हैं. लेकिन उन्होंने गौ माता की सेवा के लिए क्या किया है? यह छत्तीसगढ़ सरकार है जो वास्तव में गाय की सेवा कर रही है. जबकि वे गोबर को घिनौना मानते हैं, लेकिन दूसरी तरफ हम इसे पवित्र मानते हैं. हम अपने संस्कारों में गाय के गोबर का उपयोग करते हैं."
BJP, Bajrang Dal all claim to worship cows. But what have they done to serve Gau Mata? It's the Chhattisgarh govt that is truly serving the cow. While they find cow dung disgusting, we, on the hand, consider it pious. We use cow dung in our rituals: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/TyxcB9t5ei
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 27, 2022
छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना
गौरतलब है कि छत्तीसगढ में गोधन न्याय योजना के तहत गौठान बनाए गए हैं और पशुपालकों से दो रुपये किलो की दर से गोबर की खरीद की जाती है. गोबर से हो रही आमदनी ने आर्थिक तौर पर बड़ा बदलाव लाने का काम किया है. कई बार राज्य के लोग इस योजना से लाभ पाकर मुख्यमंत्री की सराहना कर चुके हैं. राज्य की एक महिला नीलिमा देवांगन ने गोबर बेचकर 80 हजार रूपए की बाइक अपने पति के लिए खरीदी थी.
Surguja News: सरगुजा में IRTS अधिकारी की संदेहास्पद मौत, जांच के लिए रेलवे ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी