Chhattisgarh Politics: सीएम बघेल का केंद्र पर निशाना, बोले- भारत जोड़ो यात्रा रोकने के लिए नया बहाना खोज रही सरकार
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इसे लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
Bharat Jodo yatra: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार भारत जोड़ो यात्रा रोकने के लिए एक नया बहाना खोज रही है. सीएम बघेल ने पूछा है कि कोविड काल में विधानसभा चुनाव क्यों हुआ था. सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का नया तरीका खोज रही है. अगर देश में कोरोना फैला तो निश्चित रूप से यात्रा प्रभावित होगी, लेकिन अभी नहीं है तो रोकने के बहाने खोज रहे हैं. सीएम बघेल ने कहा कि जब कोरोना था तब पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश में चुनाव कराए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना नियमों के पालन की बात कही है. अब इस चिट्ठी को लेकर जमकर घमासान मचा है. कांग्रेस नेता सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वो भारत जोड़ो यात्रा से परेशान हो गए हैं इसलिए अब कोरोना का बहाना बनाकर इसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी इस चिट्ठी पर सवाल उठाए और कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को सबसे पहले पीएम मोदी को चिट्ठी लिखनी चाहिए.
सीएम गहलोत ने पत्र में किया पीएम मोदी की रैली का जिक्र
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का जिक्र करते हुए लिखा, -दो दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने त्रिपुरा में रैली की थी जहां किसी भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं हुई. कोविड की दूसरी लहर में पीएम ने बंगाल में बड़ी रैलियां की थीं. अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का उद्देश्य राजनीतिक न होकर उनकी चिंता जायज है तो उन्हें सबसे पहला पत्र प्रधानमंत्री को लिखना चाहिए था.''
कांग्रेस ने सरकार पर किया पलटवार
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के बाद कांग्रेस ने सरकार पर जमकर पलटवार किया और कहा कि सरकार राजनीति कर रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तो यहां तक कह डाला कि भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी बौखला गई है. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: