Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पर राजनीति तेज होते जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह को चुनौती दे दी है. उन्होंने कहा है कि रमन सिंह आरोपों का प्रमाण दें, नहीं तो मैं कानूनी कार्यवाही करूंगा और मानहानि का दावा ठोकूंगा. इसपर अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. दरअसल ईडी की कार्यवाही को लेकर डॉक्टर रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जवाब सामने आया है. बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर हेलीपेड पर रमन सिंह के आरोपों पर तल्ख लहजे में पलटवार किया है.
रमन सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सीएम भूपेश ने कहा- कौन डर रहा है, डर तो इनके मन में है, डरता कोई नहीं है. रमन सिंह बार-बार चुटका देते रहते हैं ,इनका एक ही काम है. ये बार बार दिल्ली जाकर शिकायत करते हैं. रमन सिंह जो बयान दिए हैं. वो घोर आपत्तिजनक है. वो कहते हैं कि सोनिया गांधी के एटीएम हैं. वो कहते हैं कि 25 रुपया टन कोयला में ले रहे हैं, प्रमाणित करें. अन्यथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी और मानहानि का दावा भी ठोकूंगा.
बीजेपी ने कहा- कांग्रेस के ही शिकायत पर हुई कार्यवाही
दूसरी तरफ बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान भी समाने आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में गांव गांव ,गली गली में कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की चर्चा है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है. ईडी एक स्वतंत्र संस्था है ऐसे में अगर वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही कर रही है तो सरकार को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. नारायण चंदेल ने आगे कहा कि जिस अधिकारी पर ईडी ने छापा मारा है उसकी शिकायत तो स्वयं कांग्रेस के ही मंत्री ने की थी तो ऐसे में विपक्ष को कोसने से क्या फायदा?
इन आईएएस अफसरों के यहां ईडी का छापा
गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कई आईएएस अफसरों और व्यवसाइयों के यहां छापा मारा है. इसमें रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का नाम भी शामिल है. माइनिंग विभाग के अधिकारी जेपी मौर्या,रायपुर में चिप्स के अधिकारी समीर बिश्नोई और व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी के यहां ईडी की टीम पहुंची थी. बता दें कि मंगलवार सुबह 5 बजे करीबी ईडी की टीम ने एक साथ कई जिलों में पहुंची थी.
इसे भी पढ़ें: