Rajya Sabha Election 2022: छत्तीसगढ़ में राज्यसभा के लिए राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने विधानसभा में नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया समेत विधायक मंत्री शामिल हुए. नामांकन दाखिल करने के बाद लगभग तय हो चुका है की दोनों छत्तीसगढ़ के कोटे से राज्यसभा जा रहे हैं. लेकिन इस नामांकन से विपक्षी पार्टी ने नाराजगी जताई है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बयान
दरअसल विधानसभा में राज्यसभा निर्वाचन के लिए आज सुबह 11 बजे से 3 बजे का समय नामांकन दाखिल करने के लिए रखा गया है. इसी बीच कांग्रेस की तरह से अधिकृत प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने नामांकन दाखिल किया है.
विधायक प्रस्तावक के रूप में उपस्थित थे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 71 विधायकों की बहुमत है. 3 बजे तक नामांकन के लिए समय निर्धारित है अब तक कोई और कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ. जो निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया है उसका पालन किया जाएगा .
Job Alert: रायपुर में 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 10 से 25 हजार तक मिलेगी सैलरी
प्रत्याशीयों के सवाल पर क्या बोले सीएम
बीजेपी की नीति अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होती है. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा प्रत्याशियों के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कैंडिडेट को प्रत्याशी बनाया है. यहां उनका अलग नजरिया है वहां उनका अलग नजरिया है. कांग्रेस तो राष्ट्रीय पार्टी है अनेक राज्यों से कैंडिडेट भेजते रहे. यह पहला उदाहरण नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बात भी सही है कि छत्तीसगढ़ के लोग भी अपेक्षा कर रहे थे. इस समय नहीं हुआ तो अगली बार जरूर करेंगे.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
रायपुर नामांकन दाखिले के बाद राजीव शुक्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण राज्य है. यहां पर विकास की संभावना है. यहां के लोग बहुत मेहनती हैं बुद्धिमान हैं. मेरा काम होगा छत्तीसगढ़ की जो समस्या है उन्हें पुरजोर तरीके से संसद में उठाना. केंद्र सरकार से बात करके समस्याओं का हल निकालना है.
छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ी जीत के साथ कांग्रेस सरकार बनी है. यहां जो नक्सलवाद की समस्या है उसे काफी हद तक सरकार ने समाप्त किया है. अब नक्सल क्षेत्रों में विकास की जरूरत है. इसके लिए केंद्र सरकार से जो मदद आती थी उसमें कमी की गई है.
पुराने नेताओं के साथ समन्वय के साथ काम करेंगे
रंजीत रंजन ने कहा कि राज्यसभा में महिलाओं, किसानों और युवाओं की समस्याओं को उठाएंगे. लोकतंत्र के सबसे बड़े पंचायत में बात रखेंगे. वहीं कांग्रेस छोड़कर दूसरे पार्टी से राज्यसभा जाने वाले नेताओं के साथ भी समन्वय स्थापित कर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Raipur News: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बोले- देश में जल्द लाया जाएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून