Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में राहत मिलने के बाद, एक नई बहस छिड़ गई है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता को लेकर सत्तारुढ़ दल और विपक्षियों गुट में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस मुद्दे पर आम लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने में तत्परता दिखाई, वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद दोबार सदस्यता बहाल करने में तत्परता नहीं दिखा रही है. इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार (6 जुलाई) को रायपुर में राहुल गांधी की संसद सदस्यता के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि लोकसभा हो या केंद्र सरकार हो, लोग निष्पक्षता की उम्मीद करते हैं, लेकिन इस सरकार से हम उम्मीद नहीं करते. जिस तत्परता से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई और उनका सरकारी बंगला खाली कराया गया. अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बावजूद उनकी सदस्यता को लेकर कोई प्रगति नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि राहुल गांधी से सत्ताधारी लोग कितना डरते हैं.
रेलवे स्टेशन भी निजी हाथों में जा सकते हैं- सीएम बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट को लेकर बड़ी आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि शंका हो रही है कि जिस प्रकार से पहले एयरपोर्ट 1000-2000 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट करके चमकाया गया, बाद में सरकार एयरपोर्ट को नीलाम करती है. क्या ये भी वैसी होगा? देश के बड़े बड़े स्टेशन को मोडिफिकेशन करेंगे फिर वो भी निजी हाथ में चला जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति को बेचोगे तो सभी स्तर पर विरोध होगा. सारे संपत्ति को तो बेच रहे हैं. अभी नगरनार बना नहीं है और बेचने की तैयारी शुरू हो गई हैं.
ट्रेन कैंसिल होने पीएम मोदी को लिखा पत्र- सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें लगातार कैंसिल हो रही है और देरी से चल रही हैं. इसके लिए मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. ट्रेन लगातार विलंब से चल रही हैं. बहुत सारे निरस्त हो रही हैं ये बहुत दुखद है. छत्तीसगढ़ में आने जाने के लिए कुछ सस्ता है तो वो ट्रेन है. उसमें भी ट्रेन विलंब से पहुंचना और कैंसल होना दुर्भाग्यजनक है.
छत्तीसगढ़ ये स्टेशन को रिडेवल्पमेंट योजना में शामिल
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने रविवार (6 जुलाई) को देशभर के 508 रेलवे स्टेशन को सर्वाविधा और हाईटेक बनाने के लिए आधारशिला रखी है. इसमें छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन को भी भारतीय रेल ने शामिल किया है. इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, तिल्दा नेवरा, भिलाई पॉवर हाउस और अकलतरा को शामिल किया गया है. इसमें लगभग 1500 करोड़ रुपए खर्च कर एयरपोर्ट जैसे सुविधा देने के लिए डेवलपमेंट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हर्बल को बढ़ावा देने के लिए 3 संस्थाओं ने किया MOU साइन, आदिवासी उत्पाद को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान