Raipur News: छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया वाद पर कांग्रेस और बीजेपी भीड़ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Raman Singh) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) में बयानबाजी शुरू हो गई है. रमन सिंह इन दिनों मिशन 2023 की तैयारी में जुटे हुए हैं और जगह-जगह सभा कर अपना छत्तीसगढ़िया अंदाज दिखा रहे है, लेकिन इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि भाभी को छत्तीसगढ़िया खाना बनाना नहीं आता है.


सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर कसा तंज
दरअसल, छत्तीसगढ़ में बड़े चाव से जिमी कांदा की सब्जी खाया जाता है. इसे छत्तीसगढ़िया सब्जी का टैग दिया गया है. वहीं रमन सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें रमन सिंह जिमी कांदा की सब्जी खाते हुए दिख रहे रहे हैं. इस फोटो पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को रायपुर एयरपोर्ट पर कहा कि बीजेपी के लोग अब छत्तीसगढ़िया खाना खाना शुरू कर रहे है. सीएम ने आगे कहा कि रमन सिंह जी का ससुराल मध्य प्रदेश में है तो छत्तीसगढ़िया खाना बनाना आता है या नहीं आता भाभी जी को, अब सीख गई होंगी.


रमन सिंह ने जिमी कांदा की सब्जी खाते तस्वीर शेयर किया
एक दिन पहले डॉ रमन सिंह ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि रामफल धीवर जी के घर बने जिमी कांदा और लाल भाजी की बात ही गजब है. मस्तूरी विधायक डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी और बिलासपुर जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के साथ इस रात्रिभोज में मन आनंदित हो गया. वहीं इससे पहले पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान इसी तरह गांव गांव ग्रामीणों से चर्चा करते हैं किसी ग्रामीण के घर जाकर देसी खाना खाते हैं. 


आरएसएस के क्रिसमस भोज पर भूपेश बघेल का बयान
भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर आरएसएस के क्रिसमस भोज पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जमीन खिसक गई है. कर्नाटक में चुनाव होने वाला है. ये लोग तो कहते थे कि कांग्रेस मुक्त भारत. अभी खुद सिमटते जा रहे हैं. तो कभी मस्जिद और मजार जा रहे हैं, मोहन भागवत तो कभी क्रिसमस का आयोजन कर रहे हैं. इनके कथनी करनी में बहुत अंतर है. सत्ता में बने रहना है लोगों के बीच वैमनस्यता फैलाना है. इनको सिद्धांत से कोई लेना देना नहीं है. एक दूसरे भाई को लड़ा कर अपना उल्लू सीधा करना है.


Chhattisgarh News: अस्थि विसर्जन कर लौट रहे परिवार के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, 4 घायल