Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व की जारी है होड़! अब राम वन गमन पथ के पहले चरण का लोकार्पण
कौशल्या माता मंदिर पर करीब 14 करोड़ खर्च करने के बाद अब राम वन गमन पथ के पहले चरण का लोकार्पण किया जा रहा है. सीएम बघेल राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत शिवरीनारायण में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व की होड़ जारी है. बीजेपी और कांग्रेस दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहती हैं. आगे बढ़ने के लिए दोनों को हिंदुत्व का सहारा चाहिए. कांग्रेस दिखाना चाहती है कि उसका हिंदुत्व राम प्रेम और आस्था का प्रतीक है और बीजेपी का हिंदुत्व वोट बैंक के लिए है. कांग्रेस की सरकार लगातार संदेश देने में लगी है. कौशल्या माता मंदिर पर करीब 14 करोड़ रुपए कांग्रेस खर्च करने का दावा कर रही है. अब राम वन गमन पथ के पहले चरण का लोकार्पण किया जा रहा है.
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि होंगे सीएम बघेल
सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) कल राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता (Manas Gayan Pratiyogita) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बनेंगे. राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता में 25 जिलों के चयनित 350 कलाकार शामिल हुए हैं. भूपेश बघेल प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर आने वाली रामायण मंडलियों को पुरस्कृत करेंगे. राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत शिवरीनारायण में प्रथम चरण के विकास कार्यों का सीएम बघेल लोकार्पण भी करेंगे.
कल विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया जाएगा.
रात 8.00 बजे भजन अनूप जलोटा की प्रस्तुति होगी.
दोपहर 12.00 से 2.30 बजे मानस गायन प्रतियोगिता.
दोपहर 3.00 बजे जसगीत सम्राट दिलीप षडंगी की प्रस्तुति.
शाम 6.00 बजे से मानस गायन (विजेता मंडली की प्रस्तुति).
शाम 6.30 से 7.30 बजे महानदी आरती, बाबा घाट.
शाम 7.30 बजे दीक्षांत समूह, खैरागढ़ का नृत्य नाटिका.
रात 8.00 बजे अनूप जलोटा की होगी प्रस्तुति.
Chhattisgarh News: कोरिया से सुकमा तक होंगे प्रभु राम के दर्शन, सीएम भूपेश बघेल करेंगे पर्यटक सुविधाओं का लोकार्पण