National Ramayana Festival In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़(Raigarh) में आज से राष्ट्रीय रामायण महोत्सव (National Ramayana Festival) की शुरूआत होगी. इस महोत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) करेंगे. इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल रायगढ़ जिलावासियों को 465 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. वहीं इस महोत्सव में शामिल होने के लिए आए विदेशी कलाकारों (foreign Artists) का छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया गया.

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानी 1 जून गुरूवार को रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री सबसे पहले रायगढ़ के कलेक्टोरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद रायगढ़वासियों को 465 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर सौगात देंगे.

 

रायगढ़वासियों को मिलेगी 465 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री के शेड्यूल के अनुसार भूपेश बघेल स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से प्लेन से 11.30 बजे रायगढ़ के लिए निकले थे. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रायगढ़ जिले के जिंदल एयरस्ट्रीप (पतरापाली) पहुंचे. इसके बाद सीएम बघेल रायगढ़ कलेक्टोरेट पहुंचे और यहां कार्यालय परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही 465 करोड़ रुपये की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. 



3 बजे सीएम राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12.45 बजे से एक बजे तक बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हए. इसके बाद  मुख्यमंत्री 3 ृ बजे रायगढ़ के रामलीला मैदान पहुंचेंगे और वहां राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शाम 4.30 बजे रामलीला मैदान से जिंदल एयरस्ट्रीप के लिए रवाना होंगे और वहां से शाम 5.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर वापस आएंगे.




हनुमान चालीसा पाठ से होगी महोत्सव की शुरुआत

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में प्रस्तुति देने के लिए इंडोनेशिया और कंबोडिया के कलाकार रायगढ़ पहुंच चुके हैं. इन कलाकारों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया है. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के शुभारंभ के बाद सामूहिक तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. इसके बाद विदेशी और अंतरराज्यीय कलाकार मार्च पास्ट करेंगे. बता दें कि, आज पहले दिन कंबोडिया के कलाकार प्रस्तुति देंगे और उत्तराखंड, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की टीम भी अपनी प्रस्तुति देगी.