Chhattisgarh News: किसानों का इंतजार हुआ खत्म, कब मिलेगी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त सीएम बघेल ने किया एलान?
Chhattisgarh Latest News: किसान लंबे समय से साल 2021-22 फसल के सब्सिडी का इंतजार कर रहे थे. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है.
छत्तीसगढ़ के किसानों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. किसानों को बहुत जल्द राजीव गांधी किसान न्याय योजना को चौथी किस्त जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अगले साल किसान न्याय योजना की चौथी किस्त की राशि किसानों के खाते में डालने का एलान कर दिया है. किसान लंबे समय से 2021- 22 फसल के सब्सिडी का इंतजार कर रहे थे. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है.
अगले साल मिलेगा किसानों धान की सब्सिडी
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान 14 दिसम्बर को महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वहां की आम जनता से सीधे बात-चीत कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा संचालित ”राजीव गांधी किसान न्याय योजना” की चौथी किस्त की राशि 31 मार्च के पहले किसानों को मिल जाएगी.
चौथी किस्त के लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान
आपको बता दें कि इससे पहले दिवाली के समय किसानों को तीसरी किस्त जारी की गई थी. अब सीधे अगले साल 31 मार्च के पहले खरीफ फसल 2021-22 की आखिरी किस्त जारी की जाएगी. इसके लिए इसी महीने हुए विधानसभा के विशेष सत्र के अनुपूरक बजट में प्रावधान किया गया है. यानी जल्द ही किसान न्याय योजना के पैसे किसानों को जारी कर दी जाएगी. इस योजना के अनुसार किसानों को प्रति एकड़ धान के लिए 9000 रूपए और गन्ना के लिए 355 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब इनपुट सब्सिडी दी जा रही है.
किसानों को प्रति एकड़ 9 हजार रुपए मिलता है
गौरतलब है कि देशभर में सबसे ज्यादा किसानों को धान के लिए एमएसपी छत्तीसगढ़ में दिया जा रहा है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों प्रति क्विंटल धान के लिए 2500 रुपए दिए जा रहे है. इसमें केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी धान बिक्री के समय दी जाती है. इसके अलावा अंतर की राशि राज्य की कांग्रेस सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 4 किस्तों में जारी करती है. 2021-22 की इनपुट सब्सिडी का अबतक 3 किस्त जारी किया जा चुका है. अब अगले साल चौथी किस्त जारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh: सरगुजा में 830 सहायक शिक्षकों का प्रमोशन अटका, कई स्कूल बगैर प्रधान पाठक के संचालित