Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने खारुन नदी में लगाई डुबकी, कार्तिक पूर्णिमा पर महादेव घाट पहुंचे सीएम
Raipur News: छत्तीसगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा आज धूमधाम से मनाया जा रही है. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने खारुन नदी में डुबकी लगाई है.
CM Bhupesh Baghel Holy Dip in Kharun River: छत्तीसगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. मान्यता के अनुसार सुबह से ही घाटों में जाकर श्रद्धालु स्नान कर रहे है. इसी कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव घाट में डुबकी लगाई है. सीएम ने सुबह 5 :30 बजे खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है.
मुख्यमंत्री ने खारून नदी में अपने ही अंदाज में स्नान किया है. सीएम भूपेश बघेल ने गुलाटी मारकर नदी में स्नान किया. अपको बता दें की पिछले दो वर्ष से सीएम कार्तिक पूर्णिमा पर इसी तरह ही खारुन नदी में स्नान करने आते है. महादेव घाट को भव्य सजावट किया गया है. आज दिनभर सांस्कृत कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है.
कार्तिक स्नान करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. मुख्यमंत्र भूपेश बघेल परंपरागत गंगा आरती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए व दीपदान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी.
शिवरीनारायण में होगा तीन दिवसीय रामायण मेला
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास की मांग पर मंच से सीएम भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण में हर वर्ष दिसबंर में रामायण मेला कराने का एलान किया है. सीएम ने बताया कि, जांजगीर जिले के शिवरीनारायण में हर साल भव्य रामायण मेला का आयोजन किया जाएगा. यहां तीन दिवसीय मेले में देश के जाने माने विद्वान होंगे शामिल. इसके अलाव सीएम ने महादेवघाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खारुन नदी के किनारे रिवरफ्रंट के निर्माण की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें-