Bird Sanctuary: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच रहे हैं, अपने प्रवास के पहले दिन 25 जनवरी को मुख्यमंत्री बस्तर विधानसभा के गिरोला गांव में आम सभा को संबोधित करेंगे, साथ ही गिरोला के मंच से जिले के लोगों को 133 करोड़ रुपए के 98 विकास कार्यों की सौगात देंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री शहर के पीजी कॉलेज में संभाग स्तरीय छात्रावासों के छात्रों के सम्मेलन में शामिल होंगे और छात्रों के हित में घोषणा करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री राज्य का पहला पक्षी विहार का लोकार्पण करेंगे.


सीएम बघेल करेंगे लोकार्पण
शहर के  लामिनी पार्क में बनाये गए इस पक्षी विहार में 1100 से अधिक पक्षी एक जगह पर्यटकों को देखने को मिलेंगे. मुख्यमंत्री के द्वारा इसका लोकापर्ण किया जाएगा. जिसके बाद  गोबर से बिजली उत्पादन प्लांट का लोकार्पण करेंगे. शहर के डोंगाघाट में बने इस प्लांट में हर दिन 10 किलो वाट बिजली उत्पादन की जाएगी. लगभग 40 लाख रुपए की लागत से बने बिजली उत्पादन प्लांट का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे.


जिसके बाद मुख्यमंत्री इंद्रावती विकास प्राधिकरण के गठन के बाद जगदलपुर में प्राधिकरण आयोग के उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण कराने के साथ ही इसकी बैठक करेंगे. दरअसल बस्तर की इंद्रावती नदी को बचाने के लिए इंद्रावती विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है. बुधवार को इसकी पहली बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी.


लालबाग के मैदान में करेंगे ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री के बस्तर प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. 25 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करने के बाद 26 जनवरी को शहर के ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. साथ ही 26 जनवरी को ही बस्तर में इंडिया गेट की तर्ज पर बनाए गए शहीद स्मारक का भी लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे को लेकर बस्तर पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में इस मुद्दे पर बदल सकती है सरकार? ABP न्यूज की इनसाइड स्टोरी