Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में शुक्रवार (2 जून) को कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बहुत सारे लोग मुझसे नाराज होंगे, पार्टी के पदाधिकारियों से नाराज होंगे, लेकिन हमने जो नीतियां बनाई है उससे हर वर्ग के लोगो को इसका लाभ  मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हम हितग्राही के पास नहीं जाएंगे तो हमें वोट देने कोई नहीं आएगा.


मुख्यमंत्री ने इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा है. इसके साथ ही उन्होंनें कहा है कि कांग्रेस सरकार ने साढ़े 4 साल में बस्तर का जो विकास किया है वह यहां के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बदौलत ही हुआ है. अगली बार भी बस्तर के 12  के 12 सीटों पर चुनाव जीतना है. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाना है. इसलिए चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को एक एक हितग्राही तक पहुंचना है. उन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाना है .


हितग्राहियो तक पहुंचे हर एक कार्यकर्ता
दरअसल शुक्रवार को जगदलपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत तमाम प्रदेश के बड़े नेता शामिल हुए . लगभग 5 घंटे तक चले इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूरे संभाग के सातों जिलों से आए कांग्रेस वजिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके अलावा पीसीसी के सभी बड़े पदाधिकारियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मुख्यमंत्री के साथ कुमारी शैलजा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.


'बस्तर में 12 के 12 सीटों में जीत हासिल करना है'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से 2018 के विधानसभा चुनाव में बस्तर के 12 के 12 सीटों में कांग्रेस को जीत मिली थी उसी तर्ज पर इस बार भी 12 के 12 सीटों में जीत हासिल करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के बहुत सारे लोग मुझसे नाराज हो सकते हैं. पार्टी के पदाधिकारियों से नाराज हो सकते हैं. लेकिन इन साढ़े 4 सालों में सरकार ने जो नीतियां बनाई हैं इससे सब को लाभ मिल रहा है. एक-एक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहा है. 


कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बदौलत ही छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास जितने में सरकार को सफलता हासिल हुई है. 2018 में सरकार बनने के बाद 2500 समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई और इन साढ़े 4 सालों में बस्तर संभाग के सातों जिलों में लक्ष्य से कई गुना ज्यादा हर साल धान खरीदा जा रहा है, जिससे किसानों को लाभ पहुंच रहा है, साथ ही  बस्तर के ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है.



गांव गांव का हुआ विकास- शैलजा 
वहीं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद साढ़े 4 साल में जो विकास कार्य हुए है वह काबिले तारीफ है. साढ़े 4 सालों में अबुझमाड़,  नक्सल प्रभावित  क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों की मुख्यमंत्री ने तस्वीर बदल दी है.  यह काम सिर्फ कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं के बदौलत हुआ है. एक एक गांव का विकास होने के साथ एक एक ग्रामीण तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचने से खुशहाल जिंदगी जी रहे है.


कुमारी शैलजा ने कहा कि चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं ऐसे में इस बार भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनानी है. इसलिए अभी से कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाएं.  एक एक  ग्रामीण तक पहुंचकर साढ़े 4 सालों के विकास कार्यों को गिनाने के साथ एक बार फिर से उनका विश्वास जीते.  बस्तर के 12 के 12 सीटों में कांग्रेस को जीत दिलाएं.


ये भी पढ़ें: Raipur: पहलवानों के समर्थन में उतरी NSUI, रायपुर में किया यज्ञ का आयोजन, सरकार पर साधा निशाना