Dhanwantri Generic Medical: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर काफी कड़े तेवर में नजर आ रहे है. सीएम ने सरकारी डॉक्टरों से कहा है कि जेनेरिक दवाइयां ही लिखें. ब्रांडेड दवाई लिखे जाने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सीएम ने नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा निर्णय लिया है. अब नगरीय निकायों की सम्पत्तियां फ्रीहोल्ड होंगी. 


ब्रांडेड दवाई लिखे जाने पर होगी कार्रवाई


दरअसल इससे पहले समितियों को केवल लीज पर संपत्ति दी जा रही थी. इसका निर्णय सोमवार को नगरीय प्रशासन विभाग की बैठक के दौरान लिया गया है. इसके अलावा डॉक्टरों के लिए मुख्यमंत्री ने कड़े तेवर दिखाए हैं. सीएम ने कहा है कि सरकारी डॉक्टर जेनेरिक दवाइयां ही लिखें. ब्रांडेड दवाई लिखे जाने पर की कार्रवाई की जाएगी. इसके पीछे कारण ये है कि राज्य सरकार ने आम नागरिकों को सस्ती दवाई उपलब्ध कराने के लिए धनवंत्री जेनरिक मेडिकल खोला है. जहां 62 फीसदी तक लोगों की सस्ती दवाई मिल जाती है. लेकिन डॉक्टर मरीजों को ब्रांडेड दवाई लिखते हैं. इसके कारण मरीजों को दूसरे मेडिकल में महंगी दवाई खरीदनी पड़ती है.


Chhattisgarh News: रंगों की उड़ान में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई कलाकारी, चंद में मिनटों में उतार दी तस्वीर


नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में निर्णय


मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली है. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने लेआउट पास करने का अधिकार भी केवल नगर निगमों को देने के निर्देश दे दिए हैं. इससे पहले लोगों को प्लॉट के लेआउट के लिए नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे.


अब नगर पालिका अधिकारी राजपत्रित घोषित होंगे 


बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकायों की सम्पत्तियां फ्रीहोल्ड होगी. इसे अब तक लीज पर दिया जाता था. अब इससे लाखों नागरिक लाभान्वित होंगे. वहीं मंत्री शिव डहरिया की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा निर्णय लिया है. अब मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजपत्रित घोषित होंगे.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, अब फ्रीहोल्ड होंगी नगरीय निकायों की संपत्तियां