रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) अगले महीने यानी अप्रैल में सभी 90 विधानसभा का दौरा करेंगे. इस दौरे में सीएम आम जनता,जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और सरकारी योजनाओं का फीडबैक लेंगे. कहा ये भी जा रहा है की 2023 विधानसभा चुनाव के पहले इस दौरे से कांग्रेस विधायकों के रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किए जाएंगे. जिलों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रशासन की कार्यशैली पर सीएम भूपेश बघेल की नजर रहेगी.
अप्रेल में शुरू होगा प्रदेशव्यापी दौरा
दरअसल बजट सत्र समाप्त होने बाद से सीएम भूपेश बघेल का प्रदेशभर में दौरे का प्लान बनाया जा रहा है. अब यह दौरा लगभग फाइनल हो चुका है. उत्तर छत्तीसगढ़ से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक सभी जिलों में सीएम भूपेश बघेल दौरा करेंगे. इसीलिए जिलों के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं सीएम भूपेश बघेल के दौरे से पहले सभी विभागों से योजनाओं की रिपोर्ट ली जा रही है. मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने गृह विभाग के साथ समीक्षा बैठक भी की थी और बुधवार को सरकार के प्रमुख अधिकारियों और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है.
सीएम जनता से लेंगे सीधे फीडबैक
वहीं राज्य के सभी 90 विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल के दौरे को लेकर हाल ही में सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, "प्रदेश के सभी विधानसभा को छूने की कोशिश रहेगी,साथियों से भी मुलाकात करेंगे,आम जनता से मुलाकात करेंगे,कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान शासन की योजनाओं का फीडबेक लिया जाएगा." बहरहाल सीएम के बयान के बाद से जिला स्तर सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी गई है.
मैदानी जिलों से हो सकती है दौरे की शुरुआत
हालांकि ये जानकारी अबतक सामने नहीं है की सीएम किस जिले से 90 विधानसभा का दौरा शुरू करेंगे. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है इस बार मैदानी जिलों से दौरे की शुरुआत की जा सकती है. क्योंकि 12 अप्रैल को खैरागढ़ विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान है,तो इससे पहले सीएम भूपेश बघेल प्रचार के लिए राजनांदगांव जिले जा सकते है.
ये भी पढ़ें