Durg News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 अक्टूबर यानी आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है. मुख्यमंत्री बघेल इसके साथ ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य सरकार की तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं-राजीव किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रुपये का ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे.
इन योजनाओं के तहत किसानों को देंगे करोडों रुपये
मुख्यमंत्री बघेल 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' की वर्ष 2021-22 की तीसरी किस्त के रूप में प्रदेश के 23 लाख 99 हजार 615 किसानों को कुल 1745 करोड़ रुपये, 'राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 की राशि के रूप में 4 लाख 66 हजार 880 लाभार्थियों को 115 करोड़ 80 लाख 32 हजार रुपए और गोधन न्याय योजना के लाभार्थियों को 5 करोड़ 59 लाख रुपए की राशि का ऑनलाईन भुगतान करेंगे. इस तरह मुख्यमंत्री एक ही दिन में तीनों योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में कुल 1866 करोड़ 39 लाख 32 हजार रुपए का ऑनलाईन ट्रांसफर करेंगे.
Bijapur News: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ली दो लोगों की जान, ग्रामीणों के बीच जन अदालत लगाकर की हत्या
तीसरे किस्त में 23 लाख किसानों को ट्रांसफर करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के तहत वर्ष 2021-22 की तीसरे किस्त के रूप में 23 लाख 99 हजार 615 किसानों को 1745 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा. इसमें से धान की फसल लेने वाले 23 लाख 2 हजार 737 किसानों को 1679 करोड़ 59 लाख रुपये, अन्य फसल लेने वाले 1 लाख 98 हजार 754 किसानों को 60 करोड़ 97 लाख रुपये, धान के बदले अन्य फसल लेने वाले 17 हजार 523 किसानों को 4 करोड़ 38 लाख रुपये और वृक्षारोपण करने वाले 222 किसानों को 6 लाख रुपये की आदान सहायता का भुगतान किया जाएगा.
इतने करोड़ किसानों को मिल चुका है लाभ
'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के तहत खरीफ वर्ष 2019, खरीफ वर्ष 2020 और खरीफ वर्ष 2021 की दो किश्तों को मिलाकर किसानों को अब तक 14670 करोड़ 10 लाख रुपये किसानों की दिया जा चुका है. 17 अक्टूबर को वितरित की जा रही योजना की तीसरी किश्त को मिलाकर यह राशि बढ़कर 16,415 करोड़ 10 लाख रुपये हो जाएगी. खरीफ वर्ष 2019 में धान उत्पादक 18 लाख 43 हजार 370 किसानों को 10 हजार रुपये प्रति एकड़ के मान से 5627.02 करोड़ रुपये, खरीफ वर्ष 2020 में धान उत्पादक 20 लाख 59 हजार 068 किसानों को 9 हजार रुपये प्रति एकड़ के मान से 5553.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. खरीफ वर्ष 2021 में धान सहित योजना में शामिल समस्त फसलों का उत्पादन करने वाले 23 लाख 99 हजार 615 किसानों को दो किश्तों में 3490 करोड़ रुपये की आदान सहायता वितरित किया जा चुका है.