CM Bhupesh Baghel on Constitution Day: देशभर में आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने संविधान दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. बघेल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि आजादी के बाद भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने और भारत की विविधता को एक सूत्र में पिरोकर रखने के लिए एक मजबूत आधार की जरूरत थी, जिसे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के नेतृत्व में संविधान निर्माताओं ने पूरा किया.


बघेल ने अपने ट्वीट में आगे कहा, "हमें गर्व है कि भारतीय संविधान के निर्माण में छत्तीसगढ़ की अनके विभूतियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत की आजादी के बाद नागरिकों और देश को आगे ले जाने के लिए एक सशक्त दस्तावेज के रूप में 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकृत किया था."






बता दें कि संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है. आज ही के दिन साल 1949 में संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था. संविधान दिवस की शुरुआत 2015 से की गई थी. देश का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था.


ये भी पढ़ें:


बिहारः CM नीतीश ने पुलिस को दी खुली छूट! पटना में शादी करने वाले हो जाएं सावधान! दुल्हन के कमरे की तलाशी को बताया सही


UP News: यूपी के जालौन में पति ने पत्नी की हत्या कर लगाई फांसी, मामले की जांच में जुटी पुलिस