Raipur News: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले, सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों के साथ की बैठक
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्य में तेजी से बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामलों पर अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अचानक तेजी से स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्शन मोड पर आ गए हैं. उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि स्वाइन फ्लू के बचाव और रोकथाम के लिए बेहतर व्यवस्था करें. साथ ही सीएम ने यह भी कहा है कि स्वास्थ विभाग समीक्षा बैठक लेकर छत्तीसगढ़ के सभी अस्पतालों के रखरखाव और स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए बेहतर इलाज करने के लिए निर्देश दिए हैं.
अब तक राज्य में कितने मिले मरीज
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में लगातार स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. रविवार को फिर स्वाइन फ्लू के 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वाइन फ्लू के 73 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें 33 मरीज राजधानी रायपुर से हैं. अब तक छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के 200 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. स्वाइन फ्लू के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य सचिव को बचाव और रोकथाम करने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को समीक्षा कर बैठक लेकर अस्पतालों में आवश्यक तैयारी रखने के भी निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक स्वाइन फ्लू के सबसे अधिक मरीज रायपुर के हैं. यहां लगातार नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है.
Chhattisgarh News: कोरबा के एक गांव में 25 हाथियों के दल ने जमाया डेरा, दहशत में ग्रामीण
कैसे करें बचाव
स्वाइन फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है, जो मूल रूप से सूअरों से मनुष्यों में फैला. स्वाइन फ्लू एच1एन1 इन्फ्लूएंजा एक तरह का वायरस है. यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है. नियमित इन्फ्लूएंजा और स्वाइन फ्लू के लक्षण बहुत मिलते-जुलते हैं. गर्मी और मानसून के मौसम में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ जाते हैं. इस बीमारी से बचाव के लिए कई वैक्सीन हैं, साथ ही इलाज के लिए कई तरह के एंटीवायरल उपचार भी मौजूद हैं. इसके अलावा हाइजीन का ख्याल रखकर और सर्जिकल मास्क पहनकर स्वाइन फ्लू से बचा जा सकता है.
Kanker News: हादसे में गंवाया पैर, फिर खुद बनाया लकड़ी का पांव, पढ़ें कांकेर के इस शख्स की स्टोरी