40वीं सालगिरह पर रोमांटिक हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानिए पत्नी से क्या कहा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज शादी की सालगिरह है. जहां उन्होंने पत्नी के साथ ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पत्नी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. जिसे 17 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.
![40वीं सालगिरह पर रोमांटिक हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानिए पत्नी से क्या कहा Chhattisgarh CM Marriage Anniversary Bhupesh Baghel 40th wedding anniversary shared a romantic picture with his wife 40वीं सालगिरह पर रोमांटिक हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानिए पत्नी से क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/93f9eba03d1bf96dcd05d7ecdab0b88b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh CM Marriage Anniversary: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज शादी की सालगिरह है. इस मौके पर उन्होंने पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ, अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर पर करते हुए लिखा, "मेरा होना, तुम्हारे होने से ही है."
मुख्यमंत्री बघेल की शादी के सालगिरह की यह 41वीं बहार है. उनके फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर ही बधाई देने वालों का तांता लग गया. इस पोस्ट को अब तक 17 हजार से अधिक ट्विटर यूजर ने लाइक किया है.
मेरा होना, तुम्हारे होने से ही है. #MarriageAnniversary pic.twitter.com/PbhLWLLkwR
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 3, 2022
भूपेश बघेल की 1982 में हुई थी शादी
आपको बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शादी मुक्तेश्वरी बघेल से 3 फरवरी 1982 को हुई थी. उनकी 4 संतान हैं, जिसमें 3 बेटियां और एक बेटा है. बघेल के निजी और वैवाहिक जीवन की बहुत ही कम बातें उन्होंने सार्वजनिक मंच पर की हैं. 1985 से राजनीति में सक्रिय रहे बघेल का परिवार कम ही मौकों पर सब सामने आया है. पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करने के बाद, कई लोग उनके इस अंदाज क जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. कांग्रेस की गाजियाबाद से लोकसभा की 2019 में उमीदवार रहीं डॉली शर्मा ने मुबारकबाद देते हए लिखा, "बेहद खूबसूरत तस्वीरें, ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखें ,शादी की सालगिरह मुबारक हो."
बेहद खूबसूरत तस्वीरें , ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखें ,शादी की सालगिरह मुबारक हो ।
— Dolly Sharma (@dollysharmaINC) February 3, 2022
abp News के एडिटर पंकज झा ने भी मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को बधाई संदेश भेजा है.
बधाई और शुभकामनाएँ ..
— पंकज झा (@pankajjha_) February 3, 2022
बहुत ही प्यारी तस्वीर । आप दोनो को अनंत शुभकामनाएं ।
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) February 3, 2022
sir बहुत बहुत बधाई आपको 💐💐
— Shobhna Yadav (@ShobhnaYadava) February 3, 2022
शादी की वर्षगाँठ पर हार्दिक बधाई हमारे मुख्यमंत्री जी को💐💐💐💐💐..जब आजकल प्रेम पर सार्वजनिक इज़हार करना मुश्किल हो गया है ..आपका इस तरह प्रेम का इज़हार करना प्रेम की दुनिया को सिंचित करना है ...इसके लिए भी बधाई आपको..💐💐💐
— सुधीर अग्रहरि (@pIykBwp5Y1YRtwT) February 3, 2022
हमर कका @bhupeshbaghel अऊ काकी ला बिहाव सालगिरह के झाऊंहा भर-भर के बधाई।💐💐
— 🇮🇳यशवंत कोसरिया🇮🇳 (@Ykumar_Official) February 3, 2022
विवाह वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई कका काकी अइसने हँसते मुस्कुराते संग संग राहव
— varun rathi( आज़ाद हिन्दू) (@VarunRathi) February 3, 2022
पहले भी शेयर कर चुके हैं ऐसी तस्वीरें, 4 जनवरी को बेटे की हुई है सगाई
सीएम भूपेश बघेल पहले भी अपनी पत्नी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. साल 2020 में उन्होंने पत्नी के साथ शेयर अपनी फोटो के कैप्शन में दिल की बात लिखी थी. सीएम बघेल ने लिखा था- ‘हर उतार-चढ़ाव एवं सुख-दुःख में सदैव सहभागी रहीं मेरी जीवन साथी मुक्तेश्वरी आज ही के दिन 38 वर्ष पहले मेरे जीवन का हिस्सा बनीं. आज इस ख़ास दिन पर प्रेषित शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करता हूं.’
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की सगाई राजधानी रायपुर स्थित ललित महल में 4 जनवरी को संपन्न हुई थी. रायपुर की ही रहने वाली ख्याती वर्मा के साथ चैतन्य की सगाई हुई है.
यह भी पढ़ें:
Raipur News: आज रायपुर में राहुल गांधी का कार्यक्रम, पैदल मार्च की अनुमति नहीं मिलने पर भड़की बीजेपी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)