Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर नक्सलवाद से निपटने को लेकर गंभीरता नहीं बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने इस बात पर बल दिया कि उनकी सरकार की प्राथमिकता राज्य को इस भय से बाहर निकालने की है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि साय ने बुधवार (31 जनवरी) की रात प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों पर नक्सलियों द्वारा किए गए हमले के बाद चलाये गये नक्सल विरोधी अभियानों का जायजा लिया.
सुकमा जिले के टेकलगुडेम गांव के पास मंगलवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की विशेष इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) के दो जवानों सहित तीन जवान शहीद हो गए थे, जबिक अन्य 15 जवान घायल हो गए थे. मुख्यमंत्री के हवाले से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जब से हमारी सरकार (पिछले साल दिसंबर में) सत्ता में आई है तभी से नक्सलवाद से निपटने के प्रयास तेज कर दिये गए हैं. हमारे पुलिसकर्मी हिम्मत के साथ नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. लगातार शिविर स्थापित किए जा रहे हैं.
नक्सलियों का अस्तित्व खत्म कर देगी सरकार
वहीं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नक्सलवाद से निपटने में गंभीरता नहीं दिखाई, लेकिन हमारे सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खात्मे के लिए कवायद शुरू कर दी है. सीएम साय ने कहा कि उनकी सरकार न सिर्फ नक्सलियों को छत्तीसगढ़ से खदेड़ेगी बल्कि उनका अस्तित्व भी खत्म कर देगी. यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है. वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा शिविरों के आसपास रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नक्सलियों के खात्मे के लिए ठोस रणनीति के साथ प्रभावी कार्रवाई की जाए.
सीएम ने सुरक्षाबलों को सतर्क रहने की दी हिदायत
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ माह में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए नक्सल विरोधी अभियानों से नक्सली खुद को पराजित महसूस कर रहे हैं और इसीलिए वह कायरतापूर्ण हमले कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें किसी भी कीमत पर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देना है. आगे कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करने और नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को नक्सल प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान चलाते समय बेहद सतर्क रहने की हिदायत दी है.
ये यभी पढ़ें: Chhattisgarh News: जांजागीर-चांपा में नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त, बच गई कुर्सी