'मुख्य आरोपी की गाड़ी में NSUI का नेम प्लेट...', सूरजपुर हत्याकांड पर बोले छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय
Chhattisgarh News: सूरजपुर की घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शासन प्रशासन के होते हुए लोगों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने बस्तर दशहरा की रस्म में शिरकत की.
Bastar News: बस्तर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सूरजपुर की घटना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लोगों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. शासन प्रशासन है और कानून बना हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य अपराधी की गाड़ी में एनएसयूआई का नेम प्लेट है. इससे क्या अंदाजा लगाया जाये. मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर दशहरा की मुरिया दरबार रस्म में शामिल हुए. उन्होंने मुरिया दरबार रस्म में शिरकत के साथ दशहरा पसरा का लोकार्पण किया.
दशहरा पसरा (बस्तर दशहरा स्थल) 3 करोड़ की लागत से बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने माड़िया सराय भवन बनाने के लिए 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया. बस्तर दशहरा समिति के प्रमुख सदस्यों माझी- चालकी और मेम्बरीन का मानदेय भी बढ़ाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल बस्तर दशहरा के बजट में 25 लाख की बढ़ोतरी की गई थी. यही वजह रही कि 75 दिनों तक चलने वाला बस्तर दशहरा धूमधाम से मनाया गया. विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का पर्व देखने छत्तीसगढ़ के अलावा देश विदेश से भी पर्यटक पहुंचे हुए थे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी सौगात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि देश में कुल्लू और मैसूर के बाद बस्तर का दशहरा काफी प्रसिद्ध है. दशहरा पसरा भवन में पूरे बस्तर दशहरा की झलक देखने को मिलेगी. पर्यटक दशहरा पसरा भवन में बस्तर दशहरा से जुड़ी रस्में और फोटो प्रदर्शनी देख सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि महापर्व को देखने दूर दूर से पर्यटकों के साथ वनवासी भी आते हैं. पर्यटकों को ठहरने की सुविधा प्रदान करने के लिए माड़िया सराय भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा.
'नक्सलियों को सदबुद्धि दें मां दंतेश्वरी'
उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के पांच जिले नक्सल प्रभावित हैं. पांच जिलों के करीब 96 गांवों को नियद नैलानार योजना से जोड़ा गया है. शासन के विकास कार्य पहुंचाये जा रहे हैं. उन्होंने नक्सलियों से भी मुख्यधारा में लौटने की अपील की. मुख्यमंत्री ने मां दंतेश्वरी से नक्सलियों को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की. बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत की. नए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें-
सूरजपुर डबल मर्डर केस को लेकर बड़ा अपडेट, आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार