Chhattisgarh: सीएम विष्णु देव साय ने सुधाकर रेड्डी की शहादत को किया नमन, घायल जवान के इलाज के दिए निर्देश
Sukma Naxal Attack: सुकमा में रविवार सुबह नक्सलियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया. उन्होंने घने जंगल का फायदा उठाकर सुरक्षा बलों की टीम पर गोलीबारी करनी शुरू की.
![Chhattisgarh: सीएम विष्णु देव साय ने सुधाकर रेड्डी की शहादत को किया नमन, घायल जवान के इलाज के दिए निर्देश chhattisgarh cm vishnu deo sai paid tributes to sukma naxal attack martyre Chhattisgarh: सीएम विष्णु देव साय ने सुधाकर रेड्डी की शहादत को किया नमन, घायल जवान के इलाज के दिए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/ff6bccfcd66480a6e44ba13e614b9be21702804352323490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने सुकमा (Sukma) जिले में नक्सलवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी (Sudhakar Reddy) की शहादत को नमन किया है. साथ ही मुठभेड़ में घायल हुए कॉन्स्टेबल श्री रामू के इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
सीएमओ के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल से किए गए ट्वीट के मुताबिक, ''मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 165 बटालियन और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है. उन्होंने घायल कॉन्स्टेबल श्री रामू के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.''
नक्सल विऱोधी अभियान पर सीएम की समीक्षा बैठक
उधर, सीएम विष्णु देव साय ने नक्सल विरोधी अभियान की रविवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ''सीएम विष्णु देव साय ने मुख्य सचिव एवं डीजीपी समेत पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के सभी बड़े अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. नक्सल विरोधी अभियान की इस समीक्षा बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. सीएम साय ने अधिकारियों को अभियान में तेज़ी लाने के एवं शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने निर्देश दिए. हिंसा को नक्सलियों की बौखलाहट का परिचायक बताते हुए उन्होंने विकास से लोगों का विश्वास जीतने और केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद को जड़ से ख़त्म करने की बात कही है.''
घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सलियों ने की गोलीबारी
बता दें कि रविवार को सुकमा में सुबह सात बजे नक्सलियों ने सीआरपीएफ की टीम पर उस वक्त हमला किया जब यह टीम उर्संगल की ओऱ जा रही थी. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने घने जंगल का फायदा उठाकर सुरक्षा बलों पर हमला किया. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की, लेकिन नक्सली घटनास्थल से फरार हो गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)