Hathras Stampede: हाथरस हादसे पर सीएम विष्णुदेव साय की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 90 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने शोक संवेदना प्रकट की है.
Chhattisgarh CM on Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 107 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने राहत बचाव शुरू कर दिया है. हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हाथरस की घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शोक जताया है. उन्होंने घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट संदेश में लिखा, "उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है."
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। दिवंगत हुए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि। परिजनों को प्रभु यह दुःख सहने की शक्ति दें।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 2, 2024
हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम साय ने कहा, "दिवंगत हुए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि. परिजनों को प्रभु यह दुःख सहने की शक्ति दें." उन्होंने आगे लिखा, "हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
पीएम मोदी ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्होंने बात की है. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हादसे में पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है.
पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
मृतक के परिजनों मिलेगी अनुग्रह राशि
हाथरस सत्संग में हुई भगदड़ में मरने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया. जबकि हादसे में घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के लिए खुशखबरी, खाते में आई महतारी वंदन योजना की पांचवीं किस्त