Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज देसी अंदाज में नजर आए. मानसून की तैयारियों में सीएम विष्णुदेव साय ने आज ग्राम बगिया में अपने खेतों में बीज बोकर खेती-किसानी का सीजन शुरू किया. उन्होंने किसान की भूमिका निभाते हुए अपने हाथों से धान के बीज बोए और परंपरा का निर्वहन किया.


जशपुर और सरगुजा क्षेत्र में किसानों के बीच एक परंपरा है, जिसमें परिवार के मुखिया के साथ परिवार के सदस्य भी धान के बीज बोने की रस्म में शामिल होते हैं. इस परंपरा का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से खेतों में बीज बोए और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी ऐसा ही किया.


इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव पारंपरिक कृषि परिधान में नजर आए. उन्होंने पगड़ी पहनी, धान के बीजों की टोकरी ली और अनुष्ठान किया. बता दें कि जशपुर-सरगुजा क्षेत्र में समृद्ध फसल की प्रार्थना के रूप में बीज बोने से पहले यह अनुष्ठान किया जाता है.


कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ में हर किसान ने खेती-किसानी के सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुख्यमंत्री साय ने हाल ही में राज्य में खरीफ की बेहतर फसल सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. 


खेती-किसानी से हमेशा जुड़े रहने वाले मुख्यमंत्री ने खाद-बीज की समय पर और पर्याप्त व्यवस्था करने की जरूरत बताई. उन्होंने अधिकारियों को किसानों की जरूरत के हिसाब से कृषि आदानों की व्यवस्था करने और तकनीक के अधिक से अधिक उपयोग से उत्पादकता बढ़ाने के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें


'मुझे मत मारो, बस एक घूंट पानी दे दो...', रायपुर मॉब लिंचिग केस में तीसरे पीड़ित की भी मौत