Chhattisgarh CM on Independence Day 2024: छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश इस समय 78वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. स्वतंत्रता दिवस का जश्न का प्रदेश के स्कूल, कॉलेज के साथ ही सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में भी मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए उन्हें स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है. उनके अदम्य साहस और संघर्ष ने हमें आजादी दिलाई. उन्हीं की वजह से आज हम स्वतंत्र होकर रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की नींव पर हमें विकसित भारत भव्य इमारत तैयार करनी है.
जब सीएम साय ने की पीए मोदी की तारीफ
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, "हमें आर्थिक संपन्नता के साथ सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए अपने मूल्यों के साथ बढ़ता हुआ भारत हमें तैयार करना है." उन्होंने कहा, "विकसित भारत की इस यात्रा में हम सभी सहभागी बनें, आपके कदम जितने ही तेज होंगे लक्ष्य उतना ही आसान होगा.
रायपुर में अपने संबोधन के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के संकट को देखते हुए हम सबका कर्तव्य है कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में अपनी भागीदारी दें. पीएम मोदी के जरिये शुरू किए गए "एक पेड़ मां के नाम अभियान" का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इसके तहत मैंने अपने गृह ग्राम बगिया में एक रुद्राक्ष का पौधा लगाया है और रायपुर में एक दहीमन का पौधा लगाया है. उन्होंने सभी से एक पौधा लगाने की अपील की.
सीएम ने भगवान राम को लेकर क्या कहा?
अयोध्या में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह हमारी पुण्य भूमि का परम सौभाग्य है कि भगवान श्रीराम हमारे भांजे हैं और उनकी कर्मभूमि भी छत्तीसगढ़ है. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से लेकर सीतामढ़ी, हरका चौराहा और सुकमा के इंद्रम तक के कण-कण भगवान श्रीराम के वनवास का साक्षी रहा है.
सीएम साय ने कहा कि हमारी धरती है माता शबरी की पुण्य भूमि है. पवित्र शिवजी नारायण धाम में उन्होंने अपनी अगाथ श्रद्धा से जूठी बैर भगवान श्रीराम को खिलाए थे. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने वनवास के दौरान बिताए गए 14 सालों में 10 साल छत्तीसगढ़ में बिताए हैं.
'श्रीरामलला दर्शन योजना का हजारों को मिला लाभ'
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रामायण के प्रसंग जनजातीय लोगों की प्रभुराम के प्रति स्नेह और प्रभुराम की जनजातीय लोगों के प्रति गहन अनुराग और समर्पण से भरे पड़े हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने भांचा राम के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ का हर नागरिक उत्सुक है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीरामलला दर्शन योजना के माध्यम से मुफ्त में सरकार हजारों लोगों को उनके अराध्य के दर्शन के लिए माध्यम बनी है.
'छत्तीसगढ़ को बनाना है विकसित'
मीडिया को संबोधित करते हुए आजादी प्राप्त करने के लिए देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. आजादी को हासिल करने के लिए लाखों देश के सपूतों को कुर्बानी देनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि मैं सबसे आह्वान करना चाहूंगा कि इस आजादी को सहेज कर रखना है और छत्तीसगढ़ को विकसित बनाना है. सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो विकसित भारत बनाना चाहते हैं, उसमें हम लोगों को भी सहयोगी बनना है.
राजधानी रायपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हम लोग मेहनत और ईमानदारी से काम करते हैं, यह हमारे सांस्कृतिक मूल्य हैं. उन्होंने कहा कि अपनी बोली भाषा, तीज, त्योहार और खान-पान को सहेजते हुए आने वाले पीढ़ी को इनसे परिचित कराते हुए निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ना है.
ये भी पढ़ें: Sukma: सुकमा में नक्सलियों का खूनी खेल, मुखबिर होने के शक में 16 साल के लड़के को उतारा मौत के घाट