Chhattisgarh News: 'जब से BJP की सरकार बनी है तब से नक्सलवाद...', CM विष्णु देव साय का बड़ा दावा
Vishnu Deo Sai News: CM साय ने कहा कि नक्सलवाद से प्रभावित जिले के लोगों को उनके घर तक रोड हो, राशन मिले, उनको पक्का का घर मिले, उनके घर में बिजली हो, पानी हो, गैस का सिलेंडर हो, सारी सुविधा हों
Vishnu Deo Sai In Jashpur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर और वहां के नक्सलवाद क्षेत्र के विकास को लेकर कई अहम बातें कही हैं. उन्होंने कहा, 'जबसे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और डबल इंजन की सरकार बनी है, तबसे नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई मजबूत किए हैं और लगातार नए-नए सुरक्षा केंद्र खोल रहे हैं.'
सीएम ने आगे कहा, 'अभी 14, 15 नए कैंप खोले हैं और जो नक्सली क्षेत्र हैं, जो 5 जिले हैं विशेषकर वहां के लोगों तक सरकार की सुविधा भी नहीं मिलती है. इसलिए एक नियत नेलानार योजना लागू की है. नियत नेलानार का हिंदी में अनुवाद होता है 'आपका अच्छा गांव' तो अब इस योजना के माध्यम से हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी कि ऐसे जो पांच जिले हैं जो संवेदनशील जिले हैं और वहां के जो लोग हैं, उन सब के पास सरकार की हर सुविधा को प्राथमिकता के साथ पहुंचाएं.
#WATCH जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "जबसे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है हमने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई मजबूत की है और लगातार नए-नए सुरक्षा कैंप खोले हैं। हमने 14-15 नए सुरक्षा कैंप खोले हैं..." pic.twitter.com/V4QZwV2gvb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
इसके लिए काम होगा शुरू
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि नक्सलवाद से प्रभावित जिले के लोगों को उनके घर तक रोड हो, राशन मिले, उनको पक्का का घर मिले, उनके घर में बिजली हो, पानी हो, गैस का सिलेंडर हो, सारी सुविधा उनका आयुष्मान कार्ड हो उनका आधार कार्ड हो सारी व्यवस्था और काम वहां पर शुरू होगी''.
पिछले महीने मारे गए थे तीन नक्सली
बता दें, 25 फरवरी को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे. यह मुठभेड़ कोयलीबेड़ा के जंगली इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई. कांकेर के एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा, "पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है.
ये भी पढ़ें: Jagdalpur News: जगदलपुर नगर निगम बना राजनीति का अखाड़ा, बजट और अविश्वास प्रस्ताव पर एक ही दिन की जाएगी वोटिंग